Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जैसलमेर को नीति आयोग (NITI Aayog) के शीर्ष 5 आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल किया गया है. जैसलमेर को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट (Aspirational Districts) की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. जिले के इस मुकाम हासिल करने पर आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसपर खुशी जाहिर की है. जैसलमेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने इसपर कहा है कि, हाल ही में नीति आयोग की रैंकिंग में जैसलमेर ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 2 स्थान पर है! जिले के लिए गौरव का क्षण है.


टॉप 5 में झारखंड के तीन
बता दें कि नीति आयोग ने नवंबर 2022 में प्रदर्शन के लिहाज से 5 जिलों की सूची जारी की है. 5 जिलों की लिस्ट में झारखंड (Jharkhand) के तीन जिले शामिल हैं. इस लिस्ट में जैसलमेर दूसरे स्थान पर है. पांच आकांक्षी जिलों की सूची में पहले स्थान पर झारखंड का लोहरदगा, दूसरे पर राजस्थान का जैसलमेर, तीसरे पर झारखंड का हजारीबाग, चौथे पर हरियाणा का मेवात और पांचवे पर झारखंड का बोकारो है. नवंबर 2022 की रैंकिंग में 112 जिले हैं, जिसमें जैसमेर टॉप तीन में है. 






बता दें कि भारत सरकार ने 2018 में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की शुरुआत की थी, जिसमें 112 पिछड़े हुए जिलों को चुना गया था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. इसका मकसद इन पिछ़़ड़े हुए जिलों का विकास करना और इन्हें आगे बढ़ाना था. लोगों की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देकर उनका जीवन स्तर बेहतर बनाना इसका लक्ष्य था. 


जानी जाती हैं काम के लिए 
कलेक्टर डीना डाबी के नेतृत्व में जैसलमेर ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और कृषि के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है. राजस्थान कैडर की जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी 2015 सिविल सर्विसेज (यूपीएससी) परीक्षा टॉपर हैं. वे अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके फैसलों से जिले की जनता को फायदा हुआ है. वे अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं. जिले में उनके कामकाज की बहुत तारीफ होती है. 


जोधपुर में मिलते हैं लजीज मिर्ची वड़े, क्या आपने चखा है इसका स्वाद?