Ramdevra Mela 2023: जैसलमेर में चल रहे रामदेवरा मेले में जाने वालों के लिए बड़ा अपडेट, रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनें बढ़ाईं
Rajasthan News: गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 16 सितम्बर से 26 सितम्बर तक श्रीगंगानगर से 18:30 बजे रवाना होकर 3:35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी.
![Ramdevra Mela 2023: जैसलमेर में चल रहे रामदेवरा मेले में जाने वालों के लिए बड़ा अपडेट, रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनें बढ़ाईं Jaisalmer Ramdevra Mela 2023 Big update for those going to fair Railways increased four pairs of trains Ann Ramdevra Mela 2023: जैसलमेर में चल रहे रामदेवरा मेले में जाने वालों के लिए बड़ा अपडेट, रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनें बढ़ाईं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/a6d72bf3c11f542b06347191bba5fa281694077240250369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramdevra Mela 2023: जैसलमेर (Jaisalmer) में चल रहे रामदेवरा मेले (Ramdevra Mela) में जाने वालों के लिए बड़ी राहत भरा अपडेट है. रेलवे ने उनके लिए कुछ रेल सेवाओं में बदलाव किया है. यह मेला पूरे सितम्बर भर चलेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेलवे द्वारा रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भगत की कोठी- आशापुरा गोमट- भगत की कोठी, रामदेवरा-मारवाड़ जं.-रामदेवरा, लालगढ-रामेदवरा-लालगढ एवं श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मध्य स्पेशल रेलसेवाएं संचालित की जा रही है.
रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा के समय परिवर्तन किया जा रहा है. गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी- आशापुरा गोमट मेला स्पेशल 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक भगत की कोठी से 1:40 बजे रवाना होकर 5:30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, आषापुरा गोमट- भगत की कोठी मेला स्पेशल दिनांक 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आशापुरा गोमट से :.00 बजे रवाना होकर 9:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मारवाड़ मथानिया, ओसियां, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहरव करेगी .
भगत की कोठी- आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी- आशापुरा गोमट मेला स्पेशल 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक भगत की कोठी से 1:40 बजे रवाना होकर 5:30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, आषापुरा गोमट- भगत की कोठी मेला स्पेशल दिनांक 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आशापुरा गोमट से 6:00 बजे रवाना होकर 9:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मारवाड़ मथानिया, ओसियां, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहरव करेगी .
गाडी संख्या 04814, रामदेवरा-मारवाड़ जं. मेला स्पेशल 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक रामदेवरा से 14:00 बजे रवाना होकर 20:00 बजे मारवाड़ जं. पहुंचेगी . इसी प्रकार गाडी संख्या 04813, मारवाड़ जं.-रामदेवरा मेला स्पेशल 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक मारवाड़ जं. से 21:00 बजे रवाना होकर 2:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी यह रेलसेवा मार्ग में फलौदी जं.,ओसियां, मारवाड़ मथानिया, जोधपुर, भगत की कोठी और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहरव करेगी. गाडी संख्या 04725, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 17 सितम्बर से 26 सितम्बर तक लालगढ़़ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 17 सितम्बर से 26 सितम्बर तक रामदेवरा से 21:00 बजे रवाना होकर 12:20 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहरव करेगी.
श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 16 सितम्बर से 26 सितम्बर तक श्रीगंगानगर से 18:30 बजे रवाना होकर 3:35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04728, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल दिनांक 16.9.23 से 26.9.23 तक रामेदवरा से 4:15 बजे रवाना होकर 13:20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जाठूसाना, सूरतगढ, अर्जनसर, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ, कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहरव करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)