Jaisalmer News: जैसलमेर के शख्स ने पेश की मिसाल, गरीब सफाईकर्मी की बेटियों की करवाई शादी, उठाया पूरा खर्चा
Jaisalmer के जोधा गांव के रहने वाले मनोहर सिंह ने मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने गांव के गरीब सफाईकर्मी की दो बेटियों की शादी का पूरा खर्च उठाया.
![Jaisalmer News: जैसलमेर के शख्स ने पेश की मिसाल, गरीब सफाईकर्मी की बेटियों की करवाई शादी, उठाया पूरा खर्चा Jaisalmer's social worker Manohar Singh got the daughters of poor sweepers married, raised all the expenses ann Jaisalmer News: जैसलमेर के शख्स ने पेश की मिसाल, गरीब सफाईकर्मी की बेटियों की करवाई शादी, उठाया पूरा खर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/47c5ff2c7d9d52abd5cb067d8ff7944e1657722465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manohar Singh Jaisalmer: पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) के सरहदीय क्षेत्र जैसलमेर के जोधा गांव (Jodha Village) में रहने वाले मनोहर सिंह जोधा ने अपने गांव में लोगों के बीच मिसाल पेश की है. दरअसल उन्होंने गरीब सफाईकर्मी की बेटियों की शादी का खर्चा उठाया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने ही गांव में सफाईकर्मी की दोनों बेटियों की शादी समारोह का आयोजन किया और बारात को अपने ही गांव बुलाया. इस मौके पर सारे गांव के लोगों ने बारात का स्वागत सत्कार किया और अपने हाथों से बारातियों को आदर सम्मान दिया और खाना खिलाया.
गरीब सफाईकर्मी के सपने को किया पूरा
मनोहर सिंह ने शादी का पूरा जिम्मा उठाकर गरीब सफाईकर्मी पिता के सपने को पूरा किया. साथ ही समाज में एक मिसाल कायम की है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. जोधा गांव के सभी ग्रामीणों ने भी इस शादी में अपना सहयोग दिया सबने मिलकर बारातियों का स्वागत सत्कार किया. गांव के लोगों ने बारातियों का आदर मान-सम्मान किया. जैसलमेर में हुई इस पहल को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है. इस शादी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
मनोहर सिंह ने पेश की मिसाल
जैसलमेर नगर परिषद में ठेके पर काम करने वाला सफाईकर्मी मदनलाल की 5 बेटियां हैं. वह अपनी पत्नी आशा देवी के साथ इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में साफ सफाई का काम करते हैं. उन्हें अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से करनी थी लेकिन आज के आधुनिक समय में उसके पास इतने रुपए नहीं थे जिसके चलते उसे हर वक्त चिंता खाए जा रही थी कि आखिर वह अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना कैसे पूरा करेगा.
इस बीच बच्चियों की शादी तय हो गई और उसकी चिंता और बढ़ गई 1 दिन सफाई करते समय जैसलमेर के समाजसेवी मनोहर सिंह जोधा को उन्होंने अपनी बात कही जोधा ने मदनलाल से वादा किया कि शादी का सारा खर्च उठाएंगे. अपना वादा निभाते हुए मनोहर सिंह ने पूरी शादी का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया और मदनलाल की बेटियों की शादी करवा दी. एक बेटी की बारात फलोदी और दूसरी की सालासर ने धावा से मनोहर सिंह जोधा ने बारातियों का जोरदार स्वागत सत्कार किया. शादी की पूरी तैयारियां मनोहर सिंह द्वारा की गई. बारातियों के स्वागत ठहरने की व्यवस्था खाना डीजे सहित पूरी व्यवस्था उन्होंने की.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)