Rajasthan News: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में अजीबो गरीब घटना घटी है. ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान रेगिस्तान से पानी की धार फूट गई. पानी की धार को अब रोकना मुश्किल हो रहा है. ट्यूबवेल की खुदाई के लिए लाई गई बोरिंग मशीन ट्रक सहित धरती में समा गई है. पानी का वेग देख प्रशासन ने 500 मीटर के दायरे का इलाका खाली करा लिया है. उधर, ओएनजीसी (ONGC) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जमीन से निकल रही गैस की जांच की. घटना शनिवार सुबह करीब चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास की है.
बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत में बोरवेल की खुदाई चल रही थी. करीब 850 फीट खुदाई के बाद अचानक तेज प्रेशर से पानी का फव्वारा फूट पड़ा. पानी का फव्वारा जमीन से 4 फीट ऊपर तक उठने लगा. प्रेशर के कारण मौके पर बड़ा गड्डा बन गया. मौके पर बोरवेल की खुदाई कर रही 22 टन वजन की मशीन ट्रक के साथ गड्ढे में धंस गई. भूगर्भीय मंजर देखकर बोरवेल मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण मौके से दूर भाग गए. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन के साथ भू जल विभाग को दी.
ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से फूटा पानी का फव्वारा
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. उप तहसीलदार ललित चारण ने बताया कि ओएनजीसी के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बोरवेल से निकलने वाली गैस को सामान्य बताया. उन्होंने गैस से खतरे की आशंका को खारिज कर दिया. गैस जहरीली नहीं है और न ही ज्वलनशील है. इसलिए लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है. अब प्रशासन ने बाड़मेर स्थित केयर्न एनर्जी की टीम से संपर्क किया है. टीम के 2 सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं. पानी की धार को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.