Jaisalmer Weather Update: देश के कई राज्यों की तरह राजस्थान (Rajasthan) के कुछ जिलों में हीट वेव (Heat Wave) यानी गर्मी की लहर चल रही है. ऐसे में मई-जून की गर्मी का एहसास मार्च के महीने में ही हो रहा है. यही नहीं कुछ जिलों में तो तापमान और गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इन्हीं में से राजस्थान का एक जिला जैसलमेर (Jaisalmer) है. जैसलमेर में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 9 ज्यादा 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ तो वहीं न्यूनतम तापमान दो ज्यादा 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही गर्मी की लहर चलने का भी अनुमान है. दिन लू के साथ ही रात में भी जोरदार गर्मी बेचैन करेगी. कल भी यानी 18 मार्च को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने कल के लिए भी हीट वेव चलने का अनुमान लगाते हुए अलर्ट जारी किया है.


जैसलमेर में टूट सकता है 10 साल के तापमान का रिकॉर्ड


इस बीच जैसलमेर कृषि मौसम इकाई के अनुसार जिले में मार्च के महीने में पिछले 10 दिनों को दौरान अधिकतम तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता है तो मार्च महीने में 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ देगा. मार्च महीने के अधिकतम तापमान का पिछला रिकॉर्ड साल 2018 में दर्ज हुआ था, जब 31 तारीख को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. दूसरी तरफ लू और गर्मी से जनजीवन बुरी तरफ प्रभावित हो रहा है. हालांकि 19 मार्च से तापमान में गिरावट हो सकती है, जिसके बाद गर्मी की लहर से राहत मिलेगी.



बाड़मेर में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान


20 मार्च से मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी यानी गर्मी की लहर से राहत तो मिल जाएगी, लेकिन गर्मी जस की तस बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश के 12 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सिल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जिसके बाद जैसलमेर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम के जानकारों के मुताबिक  राजस्थान में बने प्रति चक्रवात के प्रभाव से गर्मी बढ़ रही है. राजस्थान में समुद्र तल से 5.8 किलो मीटर ऊपर तक प्रति चक्रवात का क्षेत्र स्थापित हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Holi News: निसंतान दंपति को संतान प्राप्ति के लिए छतों पर चढ़कर लोग करते हैं गैर नृत्य, जानें यहां कैसे मनाई जाती है होली?


Rajasthan: आसाराम केस में IPS अजय पाल लांबा को तलब करने के आदेश पर SC ने लगाई रोक, जानें- पूरा मामला