Maru Mahotsav: जग विख्यात मरु महोत्सव-2022 का उम्मीदों की नई उड़ान थीम पर मरू महोत्सव की शुरूआत जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेड़ियम में अतिथियों ने गोल्डन गुब्बारे आसमां में छोड़कर की. सोमवार को मरूधरा के लोक जीवन और परम्पराओं की महक भरे कई आयोजनों ने खासा आकर्षक जगाते हुए लोकानुरंजन किया.


महोत्सव में जाने माने लोग रहे मौजूद


शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा, जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, मेजर जनरल (जीओसी) योगेन्द्र सिंह, आयकर आयुक्त फतेह सिंह, जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर ज्ञानप्रकाश, सीमा सुरक्षा बल नोर्थ के डीआईजी अरूण कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, युआईटी सचिव सुनिता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पंचायत समिति मोहनगढ़ की प्रधान श्रीमती कृष्णा चौधरी, जैसलमेर की प्रधान श्रीमती रसाल कंवर, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, समाजसेवी हरीश धनदे, अतिरिक्त पुलिस नरेन्द्र सिंह के साथ ही जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में नगरवासी और पर्यटक उपस्थित थे.


आयोजित कार्यक्रम का लोगों ने खूब उठाया आनंद


शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में शोभायात्रा के लोक कलाकारों ने जहां विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति की छटा बिखेरी, वहीं सीमा सुरक्षा बल के आठवें अजूबे माउंटेन बैंड ने देश संगीत की स्वर लहरियां बिखेर कर पूरे माहौल को देश भक्ति से सरोबार किया. वहीं सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे उंटों पर उप समादेष्टा मनोहर सिंह खींची के नेतृत्व में सजी-धजी पोषाक में रण बांकुरों ने अतिथियों को सलामी देते हुए मंच के आगे से गुजरे. समारोह में मूमल-महिंद्रा की झांकियों ने प्रेम गाथा का संजीवन प्रस्तुति देकर दर्शकों को मोहित किया.


आकर्षण रही प्रतिस्पर्धाएं


वहीं मिस्टर डेजर्ट-2022 का खिताब तरूण शर्मा को दिया गया और मिस मूमल-2022 का खिताब कु. पायल ने पाया.


शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. महोत्सव में सबसे आकर्षण का केंद्र प्रतिस्पर्धा मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट रही. मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार पाली के तरूण शर्मा ने मिस्टर डेजर्ट-2022 चुने गए. मिस मूमल प्रतियोगिता में 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार जैसलमेर की पायल मिस मूमल- 2022 चुनी गई.


मूमल महिंद्रा की झाकियां रही आकर्षित


अमर प्रेम गाथा को दर्शाती हुई मूमल-महिंद्रा की झांकी भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. इस प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार वायु सेना विद्यालय जैसलमेर की झांकी प्रथम, केडीआर पब्लिक स्कूल की झांकी द्वितीय और सेण्टपॉल स्कूल की झांकी तृतीय स्थान पर रही. 


बांके जवानों ने रोबिली मूंछों की प्रस्तुति दी 


समारोह के दौरान मूंछ प्रतियोगिता भी बहुत ही रोचक रही. प्रतिभागियों ने अपनी मूंछों की शानदार प्रस्तुति की. इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार महेन्द्र सिंह ने प्रथम स्थान, गणपत सिंह राजपुरोहि ने द्वितीय स्थान और तरूण कुमार शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.


एक मिनट में बांधे जैसलमेरी शैली के साफे


महोत्सव के दौरान राजस्थान की आन-बान-शान का प्रतीक साफा बांधों प्रतियोगिता भी रोचक रही. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक मिनट में जैसलमेरी शैली में अच्छी तरह से साफा बांधा. प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार इस प्रतियोगिता में चन्द्रवीर सिंह ने प्रथम स्थान, मोहन सिंह ने द्वितीय स्थान और आम्ब सिंह राजपुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 


विजेताओं को किया गया सम्मानित


समारोह के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, पंचायत समिति जैसलमेर की प्रधान कृष्णा कंवर, सम प्रधान रसाल कंवर, नगर परिषद सभापति की धर्मपत्नी श्रीमती नीतू कल्ला, मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह की धर्म पत्नी श्रीमती सिमरत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला ने पायल को मिस मूमल-2022 का ताज पहनाया. वहीं मिस्टर डेजर्ट-2022 के विजेता तरूण शर्मा को भी सम्मानित किया गया. इन्हें 11-11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.


मूंछ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुलिस अधीक्षक, बीसूका उपाध्यक्षक उम्मेद सिंह तंवर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने और साफा बांधों प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला एवं सेंशन न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला और आयकर आयुक्त फतेहसिंह ने सम्मानित किया. मूमल-महिंद्रा के विजता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 हजार और तृतीय पुरस्कार के रूप में 1 हजार रुपये नकद और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.


इन्होंने निभाई भागीदारी


मरु महोत्सव के दौरान पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत, कोषाधिकारी आनंद जगाणी, तहसीलदार महेन्द्र खत्री, सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार, उपनिदेशक महिला और बाल विकास सुभाष विश्नोई, अशोक कुमार गोयल, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, पर्यटन व्यवसायी और समाजसेवी मयंक भाटिया, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, प्रोग्रामर मनोज विश्नोई, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम ने अहम भूमिका अदा की.


कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा, प्रीति भाटिया, विजय बल्लाणी ने ओजस्वी वाणी ने किया. वहीं अंग्रेजी में कमेंट्री पारस स्वामी ने की. मरु महोत्सव के अन्तर्गत पूनम सिंह स्टेडियम में जाने माने आर्ट विशेषज्ञ अजय रावत (पुष्कर) द्वारा जैसलमेर के सोनार किले और राजस्थान की लोक संस्कृति पर निर्मित सैंड आर्ट ने दर्शकों को जबरदस्त आकर्षित किया. सैकड़ों लोगों ने इसे देखा और सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की सराहना की.


यूट्यूब पर हुआ मरु महोत्सव का लाइव प्रदर्शन


मरु महोत्सव के अन्तर्गत जिला कलेक्टर के निर्देशन में डीओआईटी के उपनिदेशक अशोक आसेरी के नेतृत्व में यूट्यूब पर मरु महोत्सव का लाइव प्रदर्शन किया गया. हजारों लोगों ने लाइव प्रदर्शन के माध्यम से मरु महोत्सव को देखा और उसका आनंद भी लिया.


पूर्व मरुश्री भी रहे उपस्थित


मरु महोत्सव के दौरान पूर्व मरुश्री श्यामदेव कल्ला, कृष्ण कुमार पारीक, जितेन्द्र कुमार खत्री, ओमप्रकाश वैष्णव, विजय कुमार बल्लाणी भी मरुश्री की पोषाक में उपस्थित रहे. इन्होंने मरुश्री खिताब के प्रति लोगों में आकर्षण जगाया.


ये भी पढ़ें-


बच्ची को दरिंदगी से बचाने वाले कांस्टेबल लाभू सिंह से सीएम अशोक गहलोत ने की बात, दी शाबाशी- देखें VIDEO