Jalore Crime News Today: राजस्थान के जालौर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ 8 घंटे के अंदर अपहृत युवक दस्तयाब कर लिया. 


यह घटना जालौर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के मोदरान का है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया. वारदात में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अपहरण की वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद कर जब्त कर लिया है. 


टीम गठित कर आरोपियों को दबोचा
पुलिस के अनुसार, जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के मोदरान गांव में प्रेम-प्रंसग को लेकर अशोक कुमार के अपहरण के घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी रामेश्वरलाल भीनमाल और डीवाईएसपी अन्नराज सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीमों का गठन किया.


पुलिस टीम सिर्फ 8 घंटे के अंदर अपहर्त अशोक कुमार को दस्तयाब कर लिया. अपहरण की वारदात में शामिल 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वारदात में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर लिया है. 


एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि 20 जुलाई 2024 को दिनेश कुमार पुत्र ओटाराम निवासी मोदरान ने रामसीन पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि मेरे भाई अशोक कुमार को दुकान से रात के करीब 9 बजे कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए. 


आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर अपह्रत की तलाश शुरू कर दी. एसपी ज्ञानचंद के निर्देश पर पूरे जिले के साथ आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी. अज्ञात बदमाश और गाड़ी का नंबर न होने से पुलिस को अभियुक्तों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक का पला लगाया.


जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी का मालिक मुकेश कुमार उर्फ बीजलाराम अपने घर पर नहीं है. इससे पुलिस का संदेह गहरा हो गया. इसके बाद भीनमाल डीवाईएसपी अन्नराजसिंह के सुपरविजन मे भीनमाल थाना प्रभारी घेवरराम ने मुकेश कुमार की बहन के घर छापेमारी उसको पकड़ लिया. 


युवती के गायब होने पर किया अपहरण
उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने रामसीन थानाधिकारी कमल किशोर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर नाकेबंदी की शुरू की. गाड़ी का नंबर पता होते ही पुलिस उसके अलग-अलग जगहों पर पहुंचने की सूचना मिलने लगी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया और पीड़ित को सकुशल बरामद कर लिया.


मामले का खुलासा करते हुए एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि आरोपियों में से एक की बेटी बीते दिनों बिना बताए कहीं चली गई. आरोपी को अपहृत के भाई विक्रम पर शक था. इसलिए उन लोगों ने विक्रम के छोटे भाई अशोक कुमार को उसकी दुकान से अपहरण कर लिया. 


अपहृत को माउंट आबू से फेंकने की थी योजना
गुमशुदा युवती का कुछ पता न चलने पर आरोपी अपहृत अशोक कुमार को माउंट आबू से जालकर पहाड़ी से नीचे गिराने वाले थे,लेकिन पुलिस की तत्परता ने आरोपियों को मंसूबे पर पानी फेर दिया. 


पुलिस ने आरोपी प्रवीण कुमार, महेंद्र कुमार, पारसमल, राजू, पदमाराम, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया. वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले में आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है. 


(जालौर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: जोधपुर घूमने का हो प्लान तो यहां की 'ब्रेड गुलाब जामुन सब्जी सैंडविच' का जरूर लें स्वाद