Rajasthan Crime News: सांचौर पुलिस ने मारपीट कर हत्या प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 5 नवंबर को सरवाना थाना इलाके में गाड़ी की साइड को लेकर दो गुट भिड़ गये थे. मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. रिपोर्ट करने वाले चुन्नीलाल ने बताया कि माधाराम उर्फ मनीष कुमार पुत्र मोहनलाल के साथ मारपीट की गयी.
चुन्नीलाल के मुताबिक सिर में गंभीर चोट लगने से माधाराम की मौत हो गई. उसने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी रुकवाकर घटना को अंजाम दिया. मृतक सुजानपुरा का रहने वाला था. पुलिस ने परिवादी चुन्नीलाल की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
गाड़ी की साइड को लेकर हुआ था विवाद
एसपी ज्ञानचंद यादव के आदेश पर टीम का गठन किया गया. टीम की कमान सरवाना थानाधिकारी सूरजभान सिंह को सौंपी गयी. मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूनमाराम पुत्र राणाराम, मसराराम पुत्र नानजीराम और तेजाराम पुत्र नानजीराम के रूप में हुई है. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.
मारपीट कर हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
थानाधिकारी सूरजभान सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को उमरकोट सुथड़ी सरहद में गाड़ी की साइड को लेकर मारपीट कर हत्या का मामला सामने आया था. हमलावरों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि दूसरे गुट की ओर से भी मारपीट करने की रिपोर्ट दी गई थी. मामले की जांच के बाद मारपीट कर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट )
ये भी पढ़ें-
गांव से ग्लैमर तक 'रॉयसा राजपुरोहित' का सफर, बताया वर्दी पहनने का था सपना, ऐसे पहुंचे बॉलीवुड