Amrita Meghwal Assault Case: जालौर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल का पारिवारिक विवाद थाने पहुंच गया है. उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है. अमृता मेघवाल ने बताया कि लंबे समय से ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं.
मारपीट की शिकायत दर्ज करवाकर पूर्व विधायक जिला अस्पताल में भर्ती हो गयी. दूसरी तरफ ससुराल पक्ष ने भी घटना का सीसीटीवी वीडियो जारी कर पुलिस को शिकायत दी है. सीसीटीवी वीडियो में अमृता मेघवाल ससुर रहे हेमाराम को धक्का देते हुए दिखाई दे रही हैं.
ससुराल पक्ष का कहना है कि रविवार की शाम अमृता मेघवाल ने पूर्व पति एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल के बंद मकान का ताला तोड़ने की कोशिश की. घटना के वक्त बाबूलाल मेघवाल घर पर नहीं थे. काका ससुर शिवलाल और ससुर हेमाराम ने विरोध किया. दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्कामुक्की हो गयी. वायरल वीडियो में अमृता मेघवाल किसी बुजुर्ग को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं. दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद अमृता मेघवाल रात को अस्पताल में भर्ती हो गई थीं.
थाने पहुंचा पूर्व विधायक का पारिवारिक विवाद
उन्होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूर्व विधायक अमृता मेघवाल के खिलाफ काका ससुर शिवलाल सोलंकी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि पूर्व विधायक अमृता मेघवाल शाम 7 बजे रामदेव कॉलोनी स्थित बाबूलाल के घर आई. अमृता मेघवाल के साथ दो औरतें थीं. साथ आए दो लड़के बाबूलाल के घर का ताला तोड़ रहे थे. ताला तोड़ने का विरोध करने पर अमृता ने गाली गलौज और मारपीट की.
बताया जाता है कि पूर्व विधायक अमृता मेघवाल की पति बाबूलाल के साथ अनबन चल रही है. करीब एक साल पहले अदालत बाबूलाल के पक्ष में फैसला सुना चुकी है. अमृता मेघवाल लंबे समय से जयपुर में रह रही हैं. फिलहाल पक्षों के मामले की पुलिस जांच कर रही है.
(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)
अशोक गहलोत की सीएम भजनलाल शर्मा से अपील, 'लोकतांत्रिक हक का प्रयोग करने दें, यह उचित नहीं कि...'