Rajasthan News: राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण ठंड पड़ रही है. शीतलहर को लेकर प्रदेश के कई जिलों में सभी स्कूलों को बंद रखा गया है. ठंड के बीच पहली से 8वीं तक के बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. जालोर में तेज ठंड और शीत लहर को देखते हुए स्कूलों में 2 दिन अवकाश की घोषणा की गई है.
जालोर में 13 और 14 जनवरी को जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है. बाकी ऊपर के क्लास के बच्चों और शिक्षकों के लिए स्कूल संचालन का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे किया गया है. जिला कलेक्टर प्रदीप के. गवांडे के निर्देशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं.
जयपुर में 13 जनवरी को सभी स्कूलों में छुट्टी
इसके साथ ही जयपुर में भी भीषण ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों में पहली से 8वीं क्लास तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. इसमें सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल शामिल हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिला कलेक्टर के आदेश के बाद स्कूलों को 13 जनवरी को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर के निर्देशानुसार मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर या ठंड के प्रभाव से बचाव और छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर जिले में संचालित सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में क्लास 01 से 08 तक के बच्चों को 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है.
ये छुट्टी सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए लागू है. स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ को इससे अलग रखा गया है. उन्हें समय पर स्कूल आने के लिए कहा गया है. आदेशों के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई है.
बता दें कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार सुबह कुछ स्थानों पर ठंड के साथ मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
ये भी पढ़ें: