Jalore Lok Sabha Election 2024 Result: जालौर लोकसभा चुनाव 2024 में जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. इस बार कांग्रेस बीजेपी ने यहां दोनों नए प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिसमे  बीजेपी से यहां प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी है तो वही कांग्रेस से पूर्व सीएम अशोक के पुत्र वैभव गहलोत कांग्रेस के प्रत्याशी है. यही वजह है कि सबकी नजर इस सीट पर है. जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न हुए. 


वहीं 4 जून को मतगणना होनी है. निर्वाचन विभाग से नियमों के अनुसार, मतगणना की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं उदयपुर लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां 4 जून को 25 राउंड में मतों की गणना की जाएगी. इसके बाद ही पता चलेगा कि अगले पांच साल तक दिल्ली में जालोर सिरोही के लोगों का कौन प्रतिनिधित्व कौन करेगा. 


यहां होगी मतगणना
इसी कड़ी में आइए जानते हैं. जालोर सिरोही लोकसभा सीट के तहत आने वाले 8 विधानसभाओं में कैसे और किन नियमों के तहत मतगणना होगी. जालोर सिरोही लोकसभा सीट के लिए मतगणना जालौर वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालौर में होगी.


जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) पूजा पार्थ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप तैयारियां की जा रही हैं. मतगणना के लिए नियोजित कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन हो चुका है. इसके लिए 24 मई को कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो गया है. 


किस विधानसभा  के कितने बूथ
उन्होंने बताया कि आहोर विधानसभा  के 263 बूथों, जालोर विधानसभा  के 263 बूथों, भीनमाल विधानसभा  के 290 बूथों, रानीवाड़ा विधानसभा के 267 बूथों, सिरोही विधानसभा  के 286 बूथों, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा  के 212 बूथों व रेवदर विधानसभा  के 266 बूथों के लिए 12-12 टेबलें लगाई जाने के साथ ही 12-12 माईक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक की नियुक्ति की गई है.


वही सांचौर विधानसभा  के लिए 14 टेबल व 14-14 माइक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक नियुक्त मतगणना सम्पन्न करवाई जायेगी. कार्यक्रमानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में की जायेगी.


किस विधानसभा में कितने होंगे राउण्ड
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के विधानसभावार राउण्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना के दौरान भीनमाल विधानसभा में सबसे अधिक 25 राउण्ड व पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में सबसे कम 18 राउण्ड होंगे. आहोर व जालोर विधानसभा के लिए 22-22 राउण्ड, सांचौर व सिरोही विधानसभा के लिए 24-24 राउण्ड, रानीवाड़ा व रेवदर विधानसभा के लिए 23-23 राउण्ड होंगे.


वीडियो की नहीं होगी अनुमति
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडियाकर्मियों को मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने व किसी भी स्टैंडिंग कैमरा से वीडियो की अनुमति नहीं होगी. मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के लिए एक-एक कक्ष निर्धारित किए गए हैं. प्रत्येक कक्ष में सात- सात अर्थात विधानसभा वार कुल  12-12 टेबल लगाई जाएंगी वहीं सांचोर विधानसभा के लिए 14 टेबल लगेगी.


प्रत्येक टेबल पर एक गणन पर्यवेक्षक (राजपत्रित), एक गणना सहायक और एक माइक्रो आब्वर्जर तैनात रहेंगे. लोकसभा की 8 विधानसभा में से भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 25 राउंड मतगणना होगी. मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों, प्रत्याशियों और गणना अभिकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. उनके लिए भी विशेष प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.


कांग्रेस-बीजेपी में है कांटे की टक्कर
जालोर सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत है. वही सिरोही पूर्व जिला प्रमुख रहे लुम्बाराम बीजेपी प्रत्याशी है. जिसमे दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर है. हालांकि सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मानी जा रही है.


(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)


ये भी पढ़ें: Kota News: इस बार कोटा के कोचिंग्स में स्टूडेंट्स की कमी, अब हॉस्टल लीज होल्डर्स के सामने आई ये बड़ी मुसीबत