Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला के नाम से उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता को अश्लील फोटो और अन्य अश्लील मैसेज भेजकर प्रताड़ित कर रहा था. जिसकी शिकायत पीड़िता ने साइबर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह त्वरित जांच दल के सुपरविजन में साइबर पुलिस निरीक्षक बाबूलाल जांगिड़ मय टीम ने महिला की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो व चैट भेज कर लैंगिक उत्पीड़न करने के मामले में आरोपी महेंद्र पुत्र सवाराम निवासी बाकरा रोड को गिरफ्तार किया गया.


पुलिस के अनुसार एक पीड़िता ने साइबर पुलिस थाना जालौर में लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा पीड़िता के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके फोटो व अन्य अश्लील तस्वीरें भेजकर प्रताड़ित करने का प्रकरण दर्ज करवाया गया था.


मामले में साइबर पुलिस ने  जांच के दौरान पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में आरोपी को नामजद कर  मामले की जांच की जिसमें आरोपी द्वारा अपने मोबाइल से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता के फोटो व अन्य अश्लील तस्वीरें चैट मैसेज भेजना पाये जाने पर आरोपी महेंद्र कुमार माली को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने आरोपी महेंद्र कुमार माली को न्यायिक हिरासत में भेजा है.


ये भी पढ़ें- धौलपुर में बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस की 10 टीमों ने लिया एक्शन, 34 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त