Jalore Latest News: राजस्थान के जालौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सायला थाना क्षेत्र के मोकणी गांव में जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने बुआ पर चाकू से हमला कर उनकी नाक काट दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.
पीड़ित महिला कुकी देवी के भाई हीकाराम भील ने पुलिस को बताया कि ओम प्रकाश (30) और उनकी बुआ कुकी देवी के बीच मोकणी में एक प्लॉट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस प्लॉट पर ओम प्रकाश ने कब्जा कर रखा है, जिसकी वजह से एक बार फिर दोनों के बीच खूनी झड़प हुई. इसी जमीन विवाद को सुलझाने के लिए उसकी बुआ कुकी देवी अपने भाई रमेश के पक्ष में मंगलवार को मोकणी गांव पहुंची थी.
जब वह विवाद सुलझाने के लिए ओम प्रकाश से बात कर रही थीं, तभी अचानक वो गुस्से में आ गया और उसने अपने घर में रखे चाकू से अपनी बुआ पर हमला कर दिया. जिससे उनकी नाक कट गई. इसके बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें सायला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पाली रेफर कर दिया.
पुलिस हिरासत में तीन आरोपी
वहीं पीड़िता के दूसरे भाई रमेश ने बताया कि उनके प्लॉट पर ओम प्रकाश ने कब्जा कर लिया हैऔर इसी कारण दोनों के बीच विवाद चल रहा है. रमेश की बहन कुकी देवी इस विवाद को सुलझाने के लिए ओम प्रकाश से बातचीत करने गई थीं, लेकिन ओम प्रकाश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं.
इधर पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी ओम प्रकाश सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. सायला थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
(जालौर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)