जालौर में खेत किनारे मिला जिंदा नवजात, नोंच रहे थे कुत्ते, ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया
Rajasthan News: जालौर में एक नवजात शिशु को सड़क किनारे खेत के पास छोड़ दिया गया. ग्रामीणों ने नवजात शिशु को कुत्ते के चुंगल से बचाया और सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.
Jalore News: राजस्थान के जालौर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक जिंदा नवजात शिशु को सड़क किनारे खेत के पास किसी ने छोड़ दिया. नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खेत के पास नवजात शिशु को कुत्ते नोंच रहे थे. ऐसे में ग्रामीणों ने नवजात शिशु को कुत्ते के चुंगल से बचा लिया और सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.
मामला जालौर जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र के वलदरा गांव की है. जिसमें खेत के पास एक जिंदा नवजात शिशु मिला जिसके रोने की आवाज पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा तो कुत्ते नोंच रहे थे. ऐसे में ग्रामीणों ने सुरक्षित नवजात को बचाकर ग्रामीणों ने भूति गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे वलदरा गांव के खेत के पास एक नवजात शिशु के रोने की आवाज आ रही थी तो लोग एक बार चकित रह गए फिर मौके पर जाकर देखा तो शिशु को कुत्ते नोंच रहे थे. नवजात शिशु के शरीर पर खरोंच के निशान भी लगे हुए हैं. फिलहाल नवजात शिशु का अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से इसकी सूचना भाद्राजून पुलिस को भी दी गई.
घटना को लेकर वलदरा सरपंच रामसिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे गांव के खेत के पास एक नवजात शिशु के रोने की आवाज आई तब ग्रामीणों के साथ जाकर देखा तो एक नवजात शिशु को खेत के पास कुत्ते नोंच रहे थे. जिस पर तुरंत ही कुत्ते से नवजात को सुरक्षित बचाकर अस्पताल पहुंचा उसके बाद चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया लेकिन अभी तक पता नहीं चला है कि यह नवजात शिशु को यहां पर कौन छोड़कर गया है. और किसका है इस बारे में पुलिस जांच करेंगी तब पता लग पाएगा.
भूति गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विकास यादव ने बताया कि नवजात शिशु करीब ढाई किलो वजन का है 9 महीने परिपक्व होकर जन्मा है नवजात शिशु का जन्म एक दिन पहले लग रहा है. इसके माता-पिता कौन? इसके बारे में जानकारी नहीं लगी है. नवजात शिशु को यहां लाने के बाद उपचार किया जा रहा है फिलहाल शिशु स्वस्थ है. इस बारे में भाद्राजून पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.
(रिपोर्ट-हीरालाल भाटी)