Watch: जेब में रखे पैसे देखे... दूर तक पीछा किया और लूट लिए बुजुर्ग से हजारों रुपये, सांचौर में दिनदहाड़े वारदात
Jalore News: जैसलमेर से सांचोर में शादी मायरा भरने आये बुजुर्ग के साथ दो बदमाशों ने दिनदिहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने कैश के साथ-साथ एटीएम और डॉक्यूमेंट्स भी लूट लिए.
![Watch: जेब में रखे पैसे देखे... दूर तक पीछा किया और लूट लिए बुजुर्ग से हजारों रुपये, सांचौर में दिनदहाड़े वारदात Jalore News 50 thousand rupees looted from old man in Sanchore police arrested accused Watch: जेब में रखे पैसे देखे... दूर तक पीछा किया और लूट लिए बुजुर्ग से हजारों रुपये, सांचौर में दिनदहाड़े वारदात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/71a8f343f16a58d651f49e2e0cf50cf71720756687388304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalore News: राजस्थान के सांचौर में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. वहीं एक और ताजा मामला सामने आया है जहां, जैसलमेर से मायरा भरने आए बुजुर्ग व्यक्ति के साथ दो बदमाशों ने दिन दिहाड़े 51 हजार से ज्यादा रुपये लूट लिए. ये दोनों बदमाश बुजुर्ग को बीच रास्ते में रोक कर 51500 रुपये नकद एटीएम और जरूरी दस्तावेज लूट कर फरार हो गए. बुजुर्ग के साथ हुई लूट की वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सांचौर थानाधिकारी हुकमाराम के अनुसार शंभूराम ने बताया कि वह शादी में मायरा करने के लिए जैसलमेर से आए हुए थे. इस दौरान नौ जुलाई 2024 को शाम को करीब छह बजे रोडवेज बस स्टैंड पर सामान लेगे के लिए गए थे. वहां सामान के देने के लिए जब रुपये बाहर निकाले तब पास में दो लड़के खड़े थे. उन्होनें पैसे निकालते हुए देखा, उसके बाद मैं सामान लेकर वापस लौट रहा था. तब वह दोनों लड़के पीछा करने लगे डॉक्टर बाबूलाल के घर के पास आरोपियों ने रोककर पैसे देने को कहा और मना करने पर भी नहीं माने.
#Jalore जैसलमेर से सांचोर में मायरा भरने आये बुजुर्ग के साथ हुई लूट दो युवक बुजुर्ग से रुपये छीनकर हुए फरार, सीसीटीवी में कैद लूट की पूरी वारदात, पुलिस ने मामले में दोनो को किया दस्तयाब पूछताछ जारी pic.twitter.com/shmtjzMVSU
— HEERALAL BHATI (@ReportHLBhati) July 12, 2024
पीड़ित ने शिकायत में आगे बताया कि आरोपी लगातार पीछा करते रहे और फिर तिराहे पर पहुंचने पर जबरदस्ती रोककर उसके साथ मारपीट की. एक आरोपी ने हाथ पकड़ा और दूसरे ने जैब में रखें 51300 रूपये व एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, लाईसेंस अन्य बिल निकाल कर फरार हो गए.
सीसीटीवी में देखने के बाद दोनों आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ विक्की, जाति-साटीया, निवासी-सांचौर, भगवानाराम पुत्र नामालुम साटीया, निवासी-कारोला के रूप में हुई है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को दस्तयाब भी कर लिया है, जिनसे पूछताछ व लूट की गई राशि की बरामदगी के लिए प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें
जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)