Jalore News: राजस्थान के सांचौर में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. वहीं एक और ताजा मामला सामने आया है जहां, जैसलमेर से मायरा भरने आए बुजुर्ग व्यक्ति के साथ दो बदमाशों ने दिन दिहाड़े 51 हजार से ज्यादा रुपये लूट लिए. ये दोनों बदमाश बुजुर्ग को बीच रास्ते में रोक कर 51500 रुपये नकद एटीएम और जरूरी दस्तावेज लूट कर फरार हो गए. बुजुर्ग के साथ हुई लूट की वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


सांचौर थानाधिकारी हुकमाराम के अनुसार शंभूराम ने बताया कि वह शादी में मायरा करने के लिए जैसलमेर से आए हुए थे. इस दौरान नौ जुलाई 2024 को शाम को करीब छह बजे रोडवेज बस स्टैंड पर सामान लेगे के लिए गए थे. वहां सामान के देने के लिए जब रुपये बाहर निकाले तब पास में दो लड़के खड़े थे. उन्होनें पैसे निकालते हुए देखा, उसके बाद मैं सामान लेकर वापस लौट रहा था. तब वह दोनों लड़के पीछा करने लगे डॉक्टर बाबूलाल के घर के पास आरोपियों ने रोककर पैसे देने को कहा और मना करने पर भी नहीं माने.


 




पीड़ित ने शिकायत में आगे बताया कि आरोपी लगातार पीछा करते रहे और फिर तिराहे पर पहुंचने पर जबरदस्ती रोककर उसके साथ मारपीट की. एक आरोपी ने हाथ पकड़ा और दूसरे ने जैब में रखें 51300 रूपये व एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, लाईसेंस अन्य बिल निकाल कर फरार हो गए.


सीसीटीवी में देखने के बाद दोनों आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ विक्की, जाति-साटीया, निवासी-सांचौर, भगवानाराम पुत्र नामालुम साटीया, निवासी-कारोला के रूप में हुई है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को दस्तयाब भी कर लिया है, जिनसे पूछताछ व लूट की गई राशि की बरामदगी के लिए प्रयास जारी है.


ये भी पढ़ें


जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार