Rajasthan Crime News: जालौर के सोयला में मिर्च व्यापारी से लूटपाट का मामला सामने आया है. व्यापारी कृषि मंडी से मिर्च बेचकर लौट रहा था. गोरा होटल के पास बदमाशों ने सोने की चेन, दो अंगूठियां और एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिए. कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मिर्च व्यापारी ने लूट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. पीड़ित ने बताया कि घटना गोरा होटल के पास की है.


मिर्च की रकम लेकर लौटते समय बदमाशों ने सोने की चेन, दो अंगूठियां और एक लाख 10 हजार रुपये की लूट कर ली. व्यापारी 21 मई को गाड़ी से लौट रहा था. झालामंड पहुंचने पर फेसबुक ऐप खोला. ऐप में एक युवक की फोटो दिखाई दी. युवक ने लड़की उपलब्ध कराने की बात की. रात को 9:30 बजे कॉलर ने गोरा होटल के नजदीक बुलाया. मिर्च व्यापारी कार लेकर कॉलर के बताये पते पर पहुंचा. मौके पर खड़े बाइक सवार युवक ने पीछे आने का इशारा किया.


लड़की सप्लाई करने के बहाने वारदात


इशारा पाकर मिर्च व्यापारी बाइक सवार के पीछे चला गया. युवक ने सुनसान जगह पर बाइक रोकी. घात लगाकर बैठे 5-7 युवकों ने मिर्च व्यापारी पर धावा बोल दिया. मारपीट के बाद हाथ से सोने की चेन, 2 अंगूठियां, एटीएम कार्ड के साथ 1 लाख 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि बदमाश एक दूसरे को पंकज, राकेश, गुरु, सेठ नाम से संबोधित कर रहे थे. लूट की दूसरी घटना सांसी कॉलोनी निवासी युवक के साथ घटी.


पिटाई के बाद युवकों से लाखों की लूट


पीड़ित ने एयरपोर्ट पुलिस को बताया कि ब्लूड ऐप को क्लिक करने पर बंटी नामक शख्स ने लड़की उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. हामी भरने पर टैक्सी लेकर झालामंड में बुलाया गया. पीड़ित बताए ठिकाने पर पहुंच गया. बाइक पर सवार युवक पुरानी पाली रोड बापू नगर के सुनसान स्थान पर ले गया. घात लगाए बैठे 5-7 लड़कों ने मारपीट के बाद 3 हजार लूट लिए. बदमाशों ने मोबाइल छीनकर यूपीआई से हजारों रुपये ट्रांजैक्शन कर डाले. 


Rajasthan: जोधपुर में गुमशुदगी से जुड़े 229 फाइलें बंद करने की तैयारी, जानें- कितने मामलों के निस्तारण के काम में आई तेजी