जालौर में 200 किमी दूर से बच्ची को पुलिस ने किया बरामद, रेप की कोशिश का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार
Jalore Crime News: घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर लगने वाले मेलों और अन्य कार्यक्रमों में बच्चों को अकेला नहीं भेजें.
Rajasthan Crime News: जालौर में नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. रामसीन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 16 मई को परिजनों ने 14 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी.
पुलिस की जांच से खुलासा हुआ कि बच्ची को मेले में झूला लगाने वाले जमील खांन ने फोन कर घर से बुलाया था. बुलाने पर नाबालिग जोधपुर के बिलाड़ा पहुंच गयी थी. तथ्यों के आधार पर पुलिस ने बच्ची को 200 किलोमीटर दूर से महज 10 घंटे में दस्तयाब कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग लड़की ने जमील खांन के खिलाफ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बच्ची को दस्तयाब करने के लिए भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित, रामसीन थानाधिकारी कमल किशोर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. नाबालिग को बिलाड़ा थाना क्षेत्र से बरामद कर थाना रामसीन लाया गया. टीम ने आरोपी जमील खांन को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर लगने वाले मेलों और अन्य कार्यक्रमों में बच्चों को अकेला नहीं भेजें. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दें.
छेड़छाड़ सम्बन्धी घटना की जानकारी सामने आने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने की प्रेरणा दें. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक नाबालिक बालिका से दोस्ती कर फोन पर बातचीत करता था. आरोपी युवक ने मेला समाप्त होने के बाद नाबालिग को घर से करीब 200 किलोमीटर दूर बुला लिया.
भरतपुर लोकसभा सीट मतगणना की तैयारी शुरू, जानें कैसा है प्रशासन का इंतजाम?