Rajasthan Drugs Smuggling Case: जालोर पुलिस ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. इसी कड़ी में भीनमाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ड्रग्स तस्कर भजनलाल विश्नोई की करीब एक करोड़ की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. संपत्ति में तीन मंजिला मकान और कृषि भूमि शामिल है. पुलिस ने बताया कि संपत्ति अवैध कमाई से बनाई गई थी. थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.


पुलिस ने बताया कि भजनलाल विश्नोई के खसरा नंबर 515 और 517 स्थित तीन मंजिला रिहाइशी मकान की कीमत 58.58 लाख रुपये आंकी गई है. पिता केसाराम के नाम 1.63 हेक्टेयर कृषि भूमि को फ्रीज किया गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत भजनलाल की अवैध संपत्ति को चिन्हित किया गया था. 28 फरवरी को आदेश जारी कर आरोपी की संपत्ति को फ्रीज करने का निर्देश जारी हुआ. भीनमाल पुलिस के अनुसार आरोपी भजनलाल विश्नोई हार्डकोर अपराधी है.


ड्रग्स तस्कर पर कसा शिकंजा


भजनलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2019 में भजनलाल 258 किलो डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में पकड़ा गया था. भजनलाल फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में है. पुलिस की कार्रवाई को ड्रग्स तस्करों के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है.


मंशा साफ है कि ड्रग्स तस्करी के धंधे से अर्जित की गई संपत्ति पर आगे भी शिकंजा कसा जाएगा. कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी अन्नराजसिंह भी मौजूद रहे.


एक करोड़ की संपत्ति फ्रीज 


काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई वित्त मंत्रालय के आदेश पर की गई. पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि ड्रग्स तस्करी के धंधे में शामिल अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने साफ कर दिया कि तस्करी से बनाई गई संपत्ति को चिन्हित करने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.  


हीरालाल की रिपोर्ट



ये भी पढ़ें- Dausa: मंदिर में वर्चस्व को लेकर झगड़ा, आरती के दौरान पुजारी ने दूसरे पुजारी को उतारा मौत के घाट