Rajasthan Kidnapping Case: जालौर जिले की भीनमाल पुलिस ने अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. अपहरणकर्ता कोई और नहीं मामा निकला है. 50 लाख की फिरौती के लिए 10 वर्षीय बच्चे को अगवा कर लिया गया था. अपहरण की खबर से पुलिस महकमे की नींद उड़ गयी थी.


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि 27 सितंबर को दासपा निवासी काली देवी पत्नी तोलाराम पुरोहित ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि भाई लीलाराम उर्फ ललित ने 10 वर्षीय बेटे अनिरुद्ध को अगवा कर लिया है.


भाई ने बेटे को ननिहाल ले जाने की बात कही थी. अपहरण के बाद परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी गयी. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दर्ज कर जांच शुरू की. भीनमाल थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ. एसआईं गनी मोहम्मद मय पुलिस टीम में शामिल हुए.


मामा ने ही किया था 50 लाख के लिए बच्चे का अपहरण


जांच टीम ने आरोपी को पकड़ने की कवायद की. करीब डेढ़ महीने तक लीलाराम पुलिस को छकाता रहा. रात 12 बजे मासी के घर बच्चे को छोड़कर फरार हो गया. बच्चे को छोड़ने के एवज सोने का एक जेवर लिया था. खबर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. तलाश करते करते  पुलिस कस्बा भीनमाल पहुंची.


वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. 


रिपोर्ट-हीरालाल भाटी


ये भी पढ़ें-


Naresh Meena: SDM थप्पड़कांड में गिरफ्तार नरेश मीणा का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड, इतने मामले पहले से ही दर्ज