Rajasthan Robbery: लाखों की लूट से पहले एक महीने तक हुई थी व्यापारी की रेकी, जालौर पुलिस का खुलासा, 4 गिरफ्तार
Robbery Case: लाखों की लूट से पहले 7 बदमाशों ने एक महीने तक व्यापारी की रेकी की थी. व्यापारी की कार के आगे मोटरसाइकिल डालकर लुटेरों ने करीब 9 लाख की लूट को अंजाम दिया था.
Rajasthan Robbery Case: राजस्थान के जालौर की नोसरा पुलिस ने पांच दिन पहले हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. घटना से पहले बदमाशों ने व्यापारी की करीब एक महीने तक रेकी की थी. चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीन की तलाश जारी है. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 28 वर्षीय आरोपी भावेश उर्फ महावीर देवासी निवासी छांगाड़ी थाना नोसरा, 22 वर्षीय कृष्ण कुमार उर्फ किसना राम देवासी निवासी कानिवाड़ा थाना आहोर , 22 वर्षीय श्रवण कुमार देवासी और 22 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू देवासी निवासी थाना बिशनगढ़ जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया है. लूट के संबंध में जिला पाली के सुमेरपुर निवासी व्यापारी सुरेंद्र सिंह ने एक रिपोर्ट थाना नोसरा में दर्ज कराई थी.
जालौर लूटकांड में पुलिस को मिली सफलता
रिपोर्ट के मुताबिक, पाली और जालौर के कई क्षेत्रों में व्यापारी किराने का सामान सप्लाई करता है. 19 दिसंबर को साथी ललित कुमार के साथ कलेक्शन कर कार से लौट रहा था. छांगाड़ी से कोटडा के बीच सुनसान जगह पर कार को बदमाशों ने मोटरसाइकिल डालकर रुकवा लिया. मोटरसाइकिल से उतरकर बदमाशों ने कार पर धावा बोल दिया. कार के कांच लाठियों से तोड़ दिए गए. बदमाशों ने मारपीट कर बैग में रखे करीब 9-9.50 लाख रुपये, गाड़ी की चाबी, मोबाइल, रसीद बुक लूट कर फरार हो गए.
वारदात की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनुकृति उज्जैनिया, सीओ रतनाराम देवासी, थाना अधिकारी नरेंद्र पवार और साइबर सेल से विशेष टीम को शामिल किया गया. टीम ने तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
वारदात से पहले एक महीने तक हुई थी रेकी
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि बदमाशों को व्यापारी के आने की पहले से जानकारी थी. एक महीने से बदमाश व्यापारी की रेकी कर रहे थे. घटना के बाद आरोपियों ने लूट की राशि का बंटवारा कर लिया. भावेश उर्फ महावीर कुमार के हिस्से में 143500 रुपये, श्रवण कुमार के हिस्से में 108000 रुपये, कृष्ण कुमार के हिस्से में 105000 रुपये, सहयोगी जितेंद्र उर्फ जीतू और सांवलाराम के हिस्से में 75-75 हजार रुपये, घटना में शरीक फरार दो अन्य मुलजिम सूजाराम, प्रकाश उर्फ पैपिया के हिस्से में डेढ़-डेढ़ लाख रुपये आये.