जालौर में मेडिकल स्टोर पर पुलिस का छापा, 2760 नशीली टैबलेट बरामद, संचालक गिरफ्तार
Jalore News: जालौर में पुलिस ने औषधि नियंत्रण की टीम के साथ मिलकर अवैध कारोबार पर प्रहार किया है. मेडिकल स्टोर में नशीली दवा के स्टॉक होने की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
![जालौर में मेडिकल स्टोर पर पुलिस का छापा, 2760 नशीली टैबलेट बरामद, संचालक गिरफ्तार Jalore Police raided medical shop recovered intoxicating tablets by arresting owner ANN जालौर में मेडिकल स्टोर पर पुलिस का छापा, 2760 नशीली टैबलेट बरामद, संचालक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/de52abc95c368a174583254e0fb85f381730891345524211_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: जालौर जिले की आहोर पुलिस ने माधोपुर स्थित मेडिकल स्टोर से 2760 नशीली टैबलेट जब्त की है. कार्रवाई जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी पुष्पा सोलंकी की सूचना पर हुई. पुलिस ने मेडिकल संचालक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सख्त हिदायत दी हुई है.
पुलिस एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है. सीताराम वैष्णव ममता मेडिकल एंड जनरल स्टोर का संचालक है. जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी पुष्पा सोलंकी ने मेडिकल स्टोर में नशीली टैबलेट्स का स्टॉक होने की पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर आहोर थाना प्रभारी धर्माराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने ममता मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर छापा मार दिया. छापेमारी के दौरान एनडीपीएस घटक युक्त अलग-अलग प्रकार की 2760 नशीली टैबलेट बरामद की गई.
मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने छापा मारकर नशीली दवा किया जब्त
नशीली टैबलेट में 1480 ट्रॉमाडोल, 1250 अल्प्राम टेबलेट, अल्ट्रा किंग शामिल हैं. पूछताछ में मेडिकल स्टोर संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने ममता मेडिकल एंड जनरल स्टोर के संचालक सीताराम वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि औषधि विभाग और आहोर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए माधोपुर स्थित मेडिकल स्टोर से 2760 नशीली टैबलेट जब्त कर संचालक सीताराम वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
एसपी ने बताया कि औषधि विभाग की टीम ने दवा की खरीदारी के बारे में पूछताछ करने पर मेडिकल संचालक बिल नहीं दिखा सका. मेडिकल स्टोर से ग्राहकों को दी जाने वाली दवाइयां की बिल बुक भी नहीं मिली. पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
राजस्थान के ब्यावर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , 38 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)