Rajasthan News: बिना ब्याज के लोन, यह सुनकर आप चौंक सकते हैं और शायद आपको इसपर यकीन न हो, लेकिन यह सच है. वैसे तो देशभर में कई संस्थाएं लोगों की मदद करने का काम कर रही हैं, लेकिन राजस्थान के जालोर (Jalore) जिले में एक ऐसी संस्था है जो जरूरतमंद लोगों को बिना ब्याज के पैसे देती है. इससे भी बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि अगर आप इन पैसों को नहीं लौटाना चाहते हैं तो नहीं भी लौटा सकते हैं, कोई आपसे पैसे मांगने नहीं आएगा. गरीब विधावाओं और प्रतिभाशाली बच्चों की मदद कर रही जालोर की इस संस्था का नाम है पुरोहित वेलफेयर ट्रस्ट. साल 2010 में बनाए गए इस ट्रस्ट के संरक्षक जेतावाड़ा निवासी प्रताप पुरोहित हैं.
बिना ब्याज तीन लाख रुपए
यह संस्था आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को बिना ब्याज के लोन देती है. इस ट्रस्ट की मदद से कई लोग अपनी जिंदगी संवार चुके हैं. इसमें से कुछ अपनी मर्जी से पैसे लौटा भी चुके हैं. यह ट्रस्ट विधवा महिलाओं की भी मदद करता है. ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे जो पैसे की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं और इससे उनकी पढ़ाई में दिक्कत आ रही है उनको यह संस्था बिना ब्याज के तीन लाख रुपये तक का लोन देती है.
कितने लोगों को मिला लोन
लोन का यह पैसा लौटाने की कोई अनिवार्यता और समयसीमा नहीं है, लेकिन अगर आपने लोन लिया है और अपने मकसद में कामयाब हो जाने के बाद पैसा लौटा देते हैं तो दूसरे जरूरतमंद लोगों की इस पैसे से मदद मिल जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह ट्रस्ट 44 टैलेंटेड युवाओं की 3-3 लाख रुपए तक का लोन दे चुका है. इसमें से 18 ने अपनी मर्जी से पैसे लौटा भी दिए हैं. पैसे लेने वाले लोगों में ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा हैं.
विधवा महिलाओं को पेंशन
यह ट्रस्ट कम उम्र में विधवा हो गईं महिलाओं की भी मदद करता है. ऐसी महिलाएं जिनके पति का कम उम्र में ही देहांत हो गया है, उनको यह ट्रस्ट पेंशन भी देता है. अगर विधवा महिला गरीब है और उसके पति की अचानक मौत हो जाती है तो उसे सहायता के रूप में तत्काल एक से डेढ़ लाख रुपये दिए जाते हैं. इतना ही नहीं जबतक उस विधवा महिला के बच्चे बालिग नहीं हो जाते हैं तबतक उसे हर साल साढ़े सात हजार रुपये पेंशन के रूप में दिए जाते हैं. ट्रस्ट द्वारा इस समय जालोर, सिरोही और आसपास के क्षेत्रों में 228 विधवा महिलाओं को हर साल पेंशन दी जा रही है.
Suryagarh Palace: '3 लेयर सिक्योरिटी' के बीच आज Sidharth Malhotra संग 7 फेरे लेंगी Kiara Advani