Rajasthan News: राजस्थान के जालौर (Jalore) में एक संत द्वारा सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या (Suicide) करने का मामला सामने आया है. संत के सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखकर आत्महत्या की इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. इतना ही नहीं संत की इस आत्महत्या की घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.


दरअसल मामला जालौर जिले के जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के राजपुरा गांव में सुंधा माता मंदिर की तलहटी के पास एक आश्रम का है. यहां एक साधु ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला आश्रम के पास एक जमीन को लेकर बताया जा रहा है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.


बीजेपी विधायक पर आरोप
इस सुसाइड नोट में जमीन को लेकर भीनमाल से बीजेपी विधायक पूराराम चौधरी पर भी परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह जमीन विधायक के रिश्तेदार के नाम पर है. दरअसल आश्रम के पीछे भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित कुछ लोगों की जमीन है लेकिन रास्ता नहीं था. साधु के आश्रम में से रास्ता लेने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. 3 दिन पहले विधायक पूराराम चौधरी ने अपने लोगों को आश्रम में खाई खोदने के लिए भेजा था. आश्रम के पास कुछ खाई भी खोदी गई है. बताया जा रहा है कि, इसी विवाद के चलते साधु रविनाथ ने पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.


Udaipur Corona Update: उदयपुर के डीएम ताराचंद मीणा हुए कोरोना से संक्रमित, जिले में 5 महीने बाद आए 50 से ज्यादा केस


मौके पर पहुंचे अधिकारी
देर रात विधायक पूराराम 5 आदमियों के साथ आश्रम में ही सोए थे. सुबह सुबह पहले उठकर उसी साधु को लटकते हुए देखा फिर पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों और साधु संतों की भीड़ जुट गई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए जसवंतपुरा रानीवाड़ा और भीनमाल थाने से भी पुलिस बुलाकर मौके पर तैनात किया गया. सूचना के बाद एडीएम राजेंद्र सिंह सांचौर और डीएसपी रूप सिंह इंदा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की. मौके पर पहुंची पुलिस ने साधु के सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और इसे किसी को भी नहीं दिखाया गया है.


सुसाइड नोट का खुलासा नहीं
इधर मौके पर जुटी भारी भीड़ की ओर से सुसाइड नोट का खुलासा करने की मांग की गई. घटना के बाद जालौर के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला भी मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों को समझाया गया. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए आश्रम के संतों और लोगों को समझाया जा रहा है. सुसाइड नोट मिला है लेकिन उसका खुलासा नहीं किया जा सकता. रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज कर साधु को न्याय दिलाया जाएगा. मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी.


विधायक समेत तीन पर केस
साधु रविनाथ की आत्महत्या की घटना के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर धर्म प्रेमियों सहित लोगों में काफी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते साधु रविनाथ ने आत्महत्या की है. जानकारी के अनुसार मिले सुसाइड नोट में भीनमाल के बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं लेकिन फिलहाल सुसाइड नोट पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जिसका खुलासा नहीं किया गया है. मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जुटी हजारों लोगों की भीड़
इधर साधु रविनाथ की आत्महत्या के मामले के बाद हजारों की संख्या में लोगों की भारी भीड़ ने जमकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. दी गई रिपोर्ट के आधार पर साधु रविनाथ आत्महत्या के मामले में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर धारा 306, 452,506 में जसवंतपुरा पुलिस थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.


Rajasthan Agniveer Bharti Rally 2022: राजस्थान के तीन जिलों में इस तारीख से आयोजित होगी सेना भर्ती रैली, ये है तैयारी