Rajasthan News: राजस्थान की सांचौर पुलिस ने 6 साल पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एनडीपीएस एक्ट में गुजरात कांग्रेस के नेता सेंधा भाई ठाकुर को फंसाया था.
तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दखल से मामले की उच्च स्तरीय जांच हुई. जांच में सामने आया कि हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और कांस्टेबल मीठालाल मीणा ने तस्करी का झूठा आरोप लगाकर कांग्रेस नेता की अवैध गिरफ्तारी की थी.
दोनों पुलिसकर्मियों की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद एक्शन लिया गया. पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और बागोड़ा थाने में कार्यरत कांस्टेबल मीठालाल को एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया. अब दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और कांस्टेबल मीठालाल बुधवार को सांचौर बुलाये गये थे. दोनों पुलिसकर्मियों को पता नहीं था कि 2019 के मामले में गिरफ्तारी होगी.
दो पुलिसकर्मियों से होगी पूछताछ
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर दोनों को सौंप दिया. अब दोनों से पुलिस सवाल जवाब करेगी. बताया जाता है कि सेंधा भाई ठाकुर के बहनोई की जमीन का भाव करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये है. प्रॉपर्टी डीलर जमीन को हड़पने की प्लानिंग कर रहे थे. सेंधा भाई बीच में अड़चनें पैदा करने लगे. डोडा पोस्त तस्करी में कांग्रेस नेता को सांचौर पुलिस की मदद से गिरफ्तार करवाने की साजिश रची गई.
6 साल पुराने मामले का पर्दाफाश
फंसाने के लिए 50 लाख की डील हुई थी. डील तय होने के बाद हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और मीठालाल ने एनडीपीएस के मामले में सेंधा भाई को गिरफ्तार कर लिया. गुजरात कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दखल दी. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया. एडिशनल एसपी आवडदान रतनू ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट का मामला 6 साल पुराना है. कथित रूप से डोडा पोस्त बरामद किया गया था.
जांच में सामने आया कि बिल्डरों ने पुलिस के साथ मिलीभगत कर कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी करवाई. कॉल डिटेल और अन्य सबूत पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात का मेडिएटर भी गिरफ्तार हआ है. पेशी के बाद दोनों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर सौंपा. एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों ही पुलिसकर्मियों को एसपी के आदेश से निलंबित कर दिया गया है. बताया जाता है कि सेंधा भाई ठाकुर ने गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी के सामने समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनकर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.
(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
नरेश मीणा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, टोंक में हिंसा के बाद काबू में स्थिति