Jalore Sanchore Weather Update: राजस्थान के जालौर में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. दिन में जैसे आसमान से आग गोला बरस रहा हो, दिन में सड़कों पर सन्नाटा रहता है. गुरुवार (23 मई) जालौर का तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 9 बजे से ही उमस के साथ ही गर्म हवाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है.
जिले में कई स्थानों पर होने वाली बिजली कटौती ने शहर वासियों का हाल बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. 25 मई तक जिले में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके कारण दिन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
देर रात तक गर्मी से नहीं मिलती राहत
जालौर-सांचौर में दिन का तापमान पिछले तीन चार दिनों से 45 डिग्री से 47 डिग्री पार दर्ज किया जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों का भीषण गर्मी की वजह से हाल बेहाल है. दोपहर के बाद सड़कों पर सन्नाटा देखा जा रहा है, तो वही दोपहिया वाहनों के चालक भी धूप से बचने के लिए चेहरे को ढककर और झुलसने वाली गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे हैं.
भीषण गर्मी का प्रकोप गुरुवार को भी देखा गया, जब पारा 47.3 तक डिग्री तक पहुंच गया तो वहीं रात का तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के अलावा रात में भी गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं, देर रात तक लू चलने का एहसास हो रहा है. भीषण गर्मी से आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है.
25 मई तक हीटवेव का अलर्ट
आज गरुवार (23 मई) को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. पिछले चार दिन से तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस से 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की आशंका है. हीटवेव के चलते 25 मई तक तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है.
जालौर जिले में भी मौसम विभाग के जरिये हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने 26 मई तक दिन का तापमान 46 से 48 डिग्री और रात का तापमान 31 से 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई है. इस दौरान 18 से 26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हीटवेव चलने की संभावना है.
सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव
इसके प्रभाव को कम करने के लिए अन्य जिलों में जिला प्रशासन और नगर परिषद के जरिये पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन जालौर में दिन का तापमान 47 डिग्री पार होने के बावजूद जिला प्रशासन लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है. कल की भीषण गर्मी को देखकर प्रशासन ने आज जिला मुख्यालय की सड़कों पर पानी के टैंकर से छिड़काव किया, जिससे आमजन को तापमान से राहत मिल सके.
मौसम एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
कृषि मौसम विभाग विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया जालौर और सांचौर जिले में पिछले तीन दिन से अधिकतम तापमान 45.8° से अधिक दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. जिसमें भीषण लू और गर्मी का सितम बढ़ गया.
आगामी 26 मई तक 48 डिग्री से अधिक तक तापमान पहुंचने की संभावना है. 26 मई तक लू और गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. उन्होंने आमजन और किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक गर्मी के मौसम में पानी का सेवन करें, गर्मी के मौसम में कम से कम बाहर निकलने का प्रयास करें.
इसके अलावा आनंद कुमार शर्मा ने लोगों से पक्षियों, मवेशियों और आवारा पशुओं के लिए भी पानी और छाया की व्यवस्था करने की अपील की. साथ ही हीटवेव को देखते हुए जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने को कहा है.
(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)
ये भी पढ़ें: भरतपुर के अस्पताल RBM में पानी की किल्लत, मरीज परेशान, बाजार से महंगी बोतल खरीदने को मजबूर लोग