Jalore Sirohi Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोसल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि "मैंने वैभव को अब आपको सौंप दिया है.''
उन्होंने यह भी लिखा है कि, "वैभव आप सबका अपना है. मेरा अनुरोध है कि आप क्षेत्र की तरक्की के लिए उसे अपना आशीर्वाद दें. नामांकन में आप सभी के इस उत्साहजनक व गर्मजोशी भरे समर्थन का दिल से आभार.''
पिछले चुनाव में मिली थी हार
मालूम हो कि वैभव गहलोत ने पिछली बार जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें भारी मतों से हराया था. वहीं कांग्रेस ने इस बार उन्हें जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
शेखावत ने 274440 वोटों से चुनाव हराया था
बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत को जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 274440 वोटों से चुनाव हराया था. गजेंद्र सिंह शेखावत को जहां 788888 वोट मिले थे, वहीं वैभव गहलोत को 514448 वोट ही हासिल हुए थे.
बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी को मैदान में उतारा
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं, इस लोकसभा सीट पर 29 प्रत्याशियों ने 41 नामांकन पत्र भरे हैं. वहीं इस बार बीजेपी ने जालोर सीट से लुंबाराम चौधरी को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में चुनावी रैली में छलका गजेंद्र सिंह शेखावत का दर्ज, कहा-'मेरे अपने ही मुंह पर कालिख पोतने...'