Rajasthan News: राजस्थान में जालौर जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के कागमाला गांव के ओरण में मानव अवशेष और अस्थियां मिलने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात मानव अवशेष को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. जहां यह अवशेष और अस्थियां मिली हैं, वह पूरा ओरण का इलाका है. इसके अलावा यहां घनी झाड़िया भी हैं और आसपास में शमशान का इलाका भी लगता है. 


यह मामला जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के कागमाला गांव के ओरण का है, जहां मानव के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पर जसवंतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों से सूचना मिली कि ओरण भूमि पर मानव अवशेष पड़े हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, जिसमें मानव खोपड़ी, कुछ हड्डियों के साथ घटनास्थल से चप्पल और पानी की बोतल बरामद हुई. 


पुलिस ने मानव अवशेष मिलने की सूचना एफएसएल टीम को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने मौका स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मिले अवशेष और हड्डियां को बरामद कर जांच शुरू की है. पुलिस टीम और एफएसएल टीम द्वारा आस-पास के इलाके में निरीक्षण भी किया गया. फिलहाल अब तक पुलिस को कोई अहम सुराग इस संबंध में नहीं मिला है.


क्या है पूरा मामला?
थानाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र के कागमाला ओरण में मानव के अवशेष और हड्डियां पड़ी हुई है. इसके बाद मानव अवशेषों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर मौका स्थल का बारीकी से निरीक्षण करवाया गया. मानव अंगों के मिले अवशेष के संबंध में शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, एफएसएल रिपोर्ट के बाद खुलासा हो पाएगा.


उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को अज्ञात मानव का कटा हुआ पैर का पंजा मिला था, जिसको जब्त कर एफएसएल को जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल किसी महिला या पुरुष के शरीर के यह अवशेष हैं यह जांच के बाद पता लग पाएगा.


(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)



यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव में BJP की बंपर जीत और कांग्रेस की करारी हार, कई दिग्गजों का भविष्य खतरे में