Jalore News: कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार बढ़ रहा है. देश के प्रधानमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री इसे लेकर चिंता जता चुके हैं. कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ के क्षेत्र में लोगों को न जाने के लिए निर्देश जारी किया गया है. इतना सब कुछ होने के बाद भी राजस्थान के जालौर में फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीनेशन के लिए दूरदराज के क्षेत्रों और गांव ढाणी तक पहुंच रहे हैं और वैक्सीनेशन की जागरूकता के लिए कोशिश कर रहे हैं. एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में एक महिला वैक्सीनेशन नहीं लगाने को लेकर धमकाने की कोशिश कर रही है.


क्या था मामला
जालौर के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के डॉ मनोज विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने जिले में घुमंतू परिवारों और गांव ढाणी के लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा. उसी के तहत वे फील्ड लक्ष्य पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पहुंची और वैक्सीनेशन किया जा रहा था. उस दौरान कई ऐसे लोग सामने आए जिन्होंने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया. वैक्सीन लगवाने के लिए नर्सिंग कर्मी हाथ जोड़ते नजर आए. हाथ जोड़कर मिन्नतें करने के बावजूद भी घुमंतु परिवार के लोगों ने टीका लगवाने से मना कर दिया. कुछ महिलाएं घर छोड़कर भाग गई तो कुछ महिलाएं स्वास्थ्य कर्मियों से बहस करने लगीं. टीम में मौजूद लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया.


ये भी पढ़ें:


Jabalpur News: कोरोना के इलाज में ज्यादा पैसा वसूलने वाले अस्पतालों की खैर नहीं, जानिए क्या-क्या दी गईं हिदायतें


Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्धनगर में फूटा कोरोना बम, जानिए किस मामले में पहले स्थान पर पहुंचने से मचा है हड़कंप