Jalore Weather Updates: राजस्थान के जालौर में लगातार सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर बढ़ता ही जा रहा है.. शीतलहर के कारण लगातार सर्दी में बढ़ोतरी हो रही है सुबह से धुंध की वजह से ठिठुरन बढ़ रही है. शहर सहित जिले भर में शुक्रवार को भी शीतलहर के कारण सर्दी का असर रहा और हल्की धूप रही.
ऐसे में दिनभर लोग ऊनी वस्त्रो में नजर आए. इधर सर्द हवाओ से लगातार ठंड का असर के साथ ठिठुरन रही इससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा. मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को शेखावटी क्षेत्र में बारिश की संभावना से 22 दिसंबर तक धुंध छाई रहेगी.
26 और 27 दिसंबर को बारिश की संभावना
25 दिसंबर से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 26 और 27 दिसंबर को जालोर जिले समेत आस-पास के जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद सर्दी बढ़ने के साथ रात का तापमान घटने की संभावना है. शुक्रवार को भी धुंध और सर्दी से शहर में 9 बजे बाद हलचल बढ़ी. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री बढ़कर 10.2 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री घटकर 23.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं दिनभर 7 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत गति से हवा चली. न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया.
रात में और बढ़ेगा जालोर का तापमान
कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम विशेषज्ञ आनंद शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर से शेखावटी क्षेत्र में बारिश की संभावना है, ऐसे में तब तक धुंध छाई रहेगी. इसके बाद 25 दिसंबर को एक कम दबाव का नया विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना के चलते जालोर क्षेत्र में 26 और 27 दिसंबर को बारिश हो सकती है. बारिश के बाद धुंध छंटने की संभावना है, तब तक जालोर में पाला पड़ने की संभावना नहीं है. फिलहाल उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम और पूर्वी हवाओं का असर रहेगा, जिससे रात का तापमान भी बढ़ेगा.
कृषि मौसम विभाग ने जताई पाला पड़ने की संभावना
कृषि मौसम विशेषज्ञ के अनुसार सर्दियों में साफ आसमान और हवा नहीं चलने की स्थिति में पाला पड़ने की संभावना रहती है. ऐसे में किसानों को सरसों, अरंडी, गेहूं, चना, जीरा, ईसबगोल, फलवृक्षों व सब्जियों को पाले से बचाव के लिए शाम के समय हल्की सिंचाई करनी चाहिए. शाम के समय हवा आने की दिशा में खेत के कोने पर घास-फूस जलाकर धुंआ करना चाहिए, जिससे पाले का असर कम रहता है.
जालौर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: जयपुर CNG ट्रक ब्लास्ट हादसे पर सचिन पायलट ने जताई चिंता, सरकार के सामने रख दी ये मांग