जालौर में गर्मी का कहर, 24 मई तक सीवियर हीटवेव का अनुमान, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
Jalore Weather Update: जालौर में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा. सुबह से सूर्य की किरणें लोगों के शरीर में तीर की तरह चुंभती रही. भयंकर गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं.
![जालौर में गर्मी का कहर, 24 मई तक सीवियर हीटवेव का अनुमान, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश Jalore Weather update severe heatwave forecast till 24 May ANN जालौर में गर्मी का कहर, 24 मई तक सीवियर हीटवेव का अनुमान, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/c429cd813c2a87630393f845f18705ac1716223594115211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Today: जालौर में आसमान से आग बरस रही है. गर्मी के तीखे तेवर से लोग हलकान हैं. रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले दो दिनों में दिन का तापमन 46.2 डिग्री दर्ज किया गया. आज सोमवार को भी तेज धूप ने लोगों को झुलसाया. दिन के तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. आज सोमवार को पारा करीब 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. भीषण गर्मी के असर से जनजीवन प्रभावित रहा.
तेज गर्मी की वजह से दोहपर में सड़कें वीरान रहीं. शनिवार की रात का तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार रात का तापमान 30.8 डिग्री था. जालोर प्रदेश में चौथा सबसे गर्म शहर रहा. सर्वाधिक तापमान 46.7 डिग्री गंगानगर और बारां में दर्ज किया गया. जालौर और धोलपुर में 46.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक आनंद कुमार शर्मा ने हीटवेव की स्थिति रहने का अनुमान लगाया है. कलक्टर पूजा पार्थ ने सीवियर हीटवेव के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक बुलाई.
सीवियर हीटवेव के मद्देनजर कलेक्टर ने ली बैठक
उन्होंने अधिकारियों को नरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों के लिए उचित छाया, पेयजल, चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मौसम विभाग से मिली जानकारी के आधार पर जिले में 24 मई तक सीवियर हीटवेव का मुकाबला करने को तैयार रहने का निर्देश दिया. साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मानसून पूर्व नालों और सीवरेज की साफ-सफाई करवाने के लिए नगर परिषद अधिकारियों को निर्देशित किया.
अधिकारियों को दिये व्यवस्था करने के निर्देश
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भज खुरवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, जिला रसद अधिकारी आलोक जेरवार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई मौजूद रहे.
(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)
उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)