पति पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप, जालोर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी महिला
Jalore News: महिला उत्पीड़न के मामले में सुनवाई के लिए एक लेडी को जालोर कलेक्ट्रेट के बाहर बैठकर धरना देना पड़ा है. महिला अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद वह कार्रवाई की मांग कर रही है.
Jalore News: राजस्थान के जालौर में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित महिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गई. उसने कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क के डिवाइडर पर धरना देकर तख्ती पर अपने पति द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का उल्लेख किया है. उसने मामले में कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलता, वह भूख हड़ताल जारी रखेगी.
दरअसल, जिले के तीखी गांव निवासी विवाहिता ने बिशनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर एसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि उसने मामले को लेकर बिशनगढ़ थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं किया गया. पीड़ित महिला सिरोही जिले के हालीवाडा निवासी जया मेघवाल ने एसपी को रिपोर्ट दी कि उसकी पहले गुजरात में शादी हुई थी, लेकिन उसके पहले पति ने किसी और से शादी कर ली, जिसकी एक पुत्री भी है. आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया था. उसके बाद तीखी निवासी दानाराम पुत्र भूराराम मेघवाल से उसकी शादी हुई.
पत्नी की मौत के बाद साथ रहने का किया था वादा
दानाराम ने बताया कि वह एक सरकारी अध्यापक है और उसकी पत्नी की मौत हो गई है, वह उसे खुश रखेगा और उसकी बेटी को भी अपनाएगा. इस पर पीड़िता ने दानाराम के साथ तीखी आकर रहने लगी. जब दानाराम के दो बच्चे घर पर आए, तो वह नाराज हो गए. इससे परेशान होकर वह अपने पीहर आई गई. 2 दिन पहले दानाराम उसे लेने आया और उसके घर तीखी जाने का बोलकर भीनमाल लेकर गया, जहां रास्ते में विरोध करने पर बीच रास्ते जंगल में उतार कर मारपीट की गई.
इस पर लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को बुलाया गया. पुलिस उन्हें थाने ले गई, जहां दानाराम ने मुकदमा नहीं करने का कहते हुए जालौर लेकर आया. जालौर के एक होटल में रखा, सुबह जल्दी उठकर यहीं रुकने का बोलकर चला गया. शाम तक इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आया और नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया. जब उसके घर जाकर देखा, तो ताला लगा मिला. वहां पर उसके देवर और ननद ने जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की. बिशनगढ़ थाने में मामला दर्ज नहीं होने के बाद अब पीड़िता ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठकर कार्रवाई की मांग की है.
हीरालाल भाटी की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: राजस्थान से जाने वाली 14 ट्रेनों का बदला रूट, कोटा की जगह इस स्टेशन पर होगा ठहराव, देखिये लिस्ट