Jalore: देश-विदेश में बसे युवा गांव को दे रहे 'रिटर्न गिफ्ट', करोड़ों का स्कूल बनवा कर रहे सरकार के हवाले
Rajasthan News: राजस्थान के दतिया जिले में इन दिनों स्कूल बनाने की जैसी होड़ सी लगी हुई है. जिले से बाहर रह रहे लोग अब रिटर्न गिफ्ट के तौर पर सुविधाओं से लैस स्कूल बना रहे हैं.
जालौर के बीच आकोली में पुराने स्कूल परिसर में ही गुलाबी पत्थर से एक नई इमारत बन रही है. 2.20 करोड़ रुपए की लागत से जितेंद्र खींवेसरा अपने माता-पिता की याद में स्कूल बनवा रहे हैं. गांव रेवतरा में पाबू देवी गोराजी ट्रस्ट के द्वारा 4.16 करोड़ की लागत से स्कूल बन रहा है. गुडाबालोतान में कांतिभाई रामानी ट्रस्ट 2. 25 करोड़ की लागत से स्कूल बनवा रहा है. मूंडवा में महावीर जैन श्वेतांबर पेढ़ी के द्वारा 3.30 करोड़ की लागत से स्कूल बनवाया जा रहा है. दादा और नक्षत्र शांति चैरिटेबल संस्था के द्वारा 2.51 करोड़ की लागत से स्कूल बनाया जा रहा है. बी ढाणी में मनोज कुमार और पांचा राम बिश्नोई 2.26 करोड़ की लागत से स्कूल बनवा रहे हैं. हाड़ेचा में बाबूलाल भंसाली 3.5 करोड़ से स्कूल बनाएंगे. बाबूलाल बलशाली इससे पहले गांव में एक अस्पताल व स्कूल बनवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-