Jodhpur News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में तैनात जवान भीयाराम (Bhiyaram) का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. वो जोधपुर (Jodhpur) के ओसियां में सारण गांव के रहने वाले थे, भीयाराम का अंतिम संस्कार उनके इसी पैतृक गांव में किया गया, इस दौरान उनके अंतिम दर्शनों के लिए आसपास के तमाम लोग इकट्ठा हो गए. भीयाराम को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था.


अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैंकड़ों लोग


भीयाराम के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक पसर गया था. जैसे ही उनके शव को पैतृक गांव में लाया गया, गांववालों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी जैसे हर कोई उनके अंतिम दर्शन करना चाहता था. भीयाराम के बेटे ने जब अपने पिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखे नम हो गई. इस दौरान ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा भी शोक जताने पहुंचीं और दुखी परिवारजनों को अपनी संवेदना जाहिर की.


दो बड़े भाई भी फौज में रहे


भीयाराम का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिसके बाद सेना के अफसरों ने परिवार जनों को तिरंगा भेंट कर ढांढस बंधाया. भीयाराम के दो बड़े भाई भी फौज में रहे हैं. उनके बड़े भाई झुमराम सुबेदार से रिटायर्ड हैं, जबकि दूसरे भाई भारतीय सेना में ऑन ड्यूटी हैं. भीयाराम सबसे छोटे थे. उनके पिता गांव में ही खेती करते हैं.


ये भी पढ़ें: