Barmer News: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को बाड़मेर के शिव और जैसलमेर के पोकरण में जन आक्रोश यात्रा में भाग लिया. उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार को नाकारा बताया और कहा कि प्रदेश की जनता अब स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है. शेखावत ने कहा कि सत्ता में आने के लिए इस सरकार ने वादे तो खूब किए लेकिन उन्हें आज तक पूरा नहीं किया. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती चली गई. हालत ये हैं कि प्रदेश अब अपराधों की राजधानी बन गया है.

सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया एक भी वादा
शेखावत ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के तमाम नेता बढ़-चढ़कर जनता से वादे कर रहे थे, लेकिन एक भी वादा आज तक पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि उस वक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दस तक गिनते ही किसानों के कर्ज माफ हो जाएंगे, लेकिन आज भी किसान कर्ज के बोझ तले दबा है. इन्होंने युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. युवकों ने विश्वास में आकर बैंकों में खाता खुलवा लिया, लेकिन भत्ते की राशि आज तक खाते में नहीं आई. उल्टे खाते से बैंक कई प्रकार के शुल्क वसूल रहा है. 


बलात्कार की राजधानी बन गया है राजस्थान
प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो राजस्थान स्वाभिमान, त्याग, बलिदान और शांति के लिए जाना जाता था, आज वह बलात्कार की राजधानी बन गया है. पूरे देश में सबसे ज्यादा बलात्कार के मामले राजस्थान में दर्ज किए गए हैं.
 
इस मामले को जब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा में उठाया तो सरकार के सबसे वरिष्ठ और उम्रदराज मंत्री शांति धारीवाल ने शर्मनाक बयान दिया कि प्रदेश में मर्द रहते हैं, इसलिए ये अपराध हो रहे हैं. शेखावत ने कहा कि समूचे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है. 


प्रदेश में स्कूल खुल रहे, लेकिन स्कूलों में शिक्षक नहीं
शेखावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में धड़ाधड़ कॉलेज और अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं, लेकिन इन स्कूल और कॉलेजों में संसाधन ही नहीं दिए गए. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोलने के लिए हिंदी माध्यम के कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कॉलेजों के पास न भवन है और न ही पढ़ाने के लिए शिक्षक. गहलोत सरकार वाहवाही लूटने के लिए बजट में करोड़ों रुपए की योजनाओं की घोषणा करती है, लेकिन आज तक किसी भी योजना में 25 करोड़ से ज्यादा के काम नहीं हुए. 


शेखावत ने रवाना की जन आक्रोश यात्रा
शिव विधानसभा क्षेत्र के गडरारोड में केन्द्रीय मंत्री शेखावत के साथ केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी जन आक्रोश रथ पर सवार हुए. दोनों ने जन आक्रोश यात्रा को रवाना किया. इस दौरान विधायक हमीर सिंह भायल भी साथ रहे. गडरारोड से केन्द्रीय मंत्री शेखावत पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दान्तल गांव पहुंचे और जन आक्रोश रथ में सवार हुए. यहां पर प्रतापपुरी महाराज, पूर्व विधायक शैतान सिंह, पूर्व सरपंच मदन सिंह राजमथाई  सहित अनेक बीजेपी नेता मौजूद रहे. यहां शेखावत का जोरदार स्वागत किया गया. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने इस दौरान सभा में मौजूद सभी को शिकायत नं. 8140200200 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करने का निवेदन किया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार पर क्या बोले जयराम रमेश? AIMIM और AAP को लेकर कही ये बात