Janmashtami 2022: भरतपुर में जन्माष्टमी की धूम, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने किए दर्शन
जन्माष्टमी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.
Janmashtami 2022: आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. जन्माष्टमी के मौके पर आज कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग प्राचीन बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे और आरती कर देश व राज्य में अमन चैन खुशहाली की कामना की. साथ ही सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं.
आज सुबह से ही कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. जन्माष्टमी के दिन अक्सर महिलाएं और पुरुष व्रत रखते हैं और कन्हैया लाल के अभिषेक होने के बाद चिनामृत लेकर व्रत खोलते है या चिनामृत लेने के बाद ही कुछ पानी वगैरा ग्रहण करते हैं. मंदिरों में अभिषेक के समय भजनों पर महिला पुरुष नाच-गाकर बड़े ही हर्षोल्लास से कन्हैया का जन्मदिन मनाने में लगे हैं और छोटे -छोटे बच्चों को कृष्ण रूप देकर सजाया गया है.
मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
कुछ मंदिरों में आने वाली रात को 12 बजे मंदिरों में जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसके लिए सभी मंदिरों को खूब सजाया जा रहा है. साथ ही मंदिरों में विराजित कृष्ण राधा की मूर्तियों को दूध,दही, शहद सहित पंचामृत से नहलाया गया है और श्रंगार कर पट बंद किए जाएंगे जो रात 12 बजे जन्म के समय पट खोलकर कान्हा के दर्शन भक्तों के लिए कराए जाएंगे और आरती के आयोजन के बाद भक्तों में प्रसादी वितरित की जाएगी. शहर सहित जिले के पुराने और नए मंदिरों में इस उत्सव को मनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है, जहां दिन में भी भक्तों द्वारा आरती की जा रही है और कान्हा की झलक मंदिरों में पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है.
बाजारों में रौनक
भरतपुर जिला चूंकि बृज क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है जहां बृज भाषा बोली जाती है, वहां कृष्ण भगवान के प्रति लोगों में बेहद आस्था है और लोग तीस किलोमीटर दूर गोवर्धन स्थित गिर्राज पर्वत व मथुरा स्थित कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन करने जा रहे हैं, पूजा अर्चना कर रहे है. मंदिरों में विराजित कृष्ण भगवान व राधा की मूर्तियों को नए वस्त्र पहनाकर श्रंगार किया जा रहा है. बाजार में कृष्णजी की पोषाक व लड्डू गोपाल के झूला आदि की दुकानों पर खरीददारी के लिए भीड़ लगी है.
मंत्री ने दी शुभकामनाएं
जन्माष्टमी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. सुभाष गर्ग ने भी कहा की कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए है. जन्माष्टमी के अवसर पर आरती करते हुए भगवान से देश व राज्य में अमन चैन खुशहाली की कामना की है.
ये भी पढ़ें