Janmashtami 2022: जन्माष्टमी से पहले अजमेर प्रशासन अलर्ट, जिले में नियुक्त किए गए कार्यपालक मजिस्ट्रेट
Janmashtami 2022 Puja: जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर अजमेर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैंं.
Happy Janmashtami 2022 Wishes: देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. कई घरों में तो पहले से ही इसकी तैयारियां की जाती हैं. इस बार आगामी 19 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इस अवसर पर अजमेर के मंदिरों में दिनभर विशेष पूजा-अर्चना, भजन और धार्मिक आयोजन होंगे. जनमाष्टमी के मौके पर रात्रि के समय देव चरित्रों पर आधारित झांकियां भी सजाई जाएंगी. इस वर्ष जनमाष्टमी को लेकर अजमेर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है.
शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
शांति और कानून व्यवस्था पर बात करते हुए अजमेर जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप ने बताया कि शुक्रवार 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं.
उन्होंने बताया कि दरगाह सर्किल क्षेत्र के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विशाल दवे एवं प्रशिक्षु आरएएस भरत राज गुर्जर, दक्षिण सर्किल के लिए तहसीलदार हितेश चौधरी एवं प्रशिक्षु आरएएस अमिता मान, उत्तर सर्किल के लिए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी एवं प्रशिक्षु आरएएस शिवाक्षी खाण्डल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
अन्य क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट की भूमिका में रहेंगे
सरवाड़ के लिए तहसीलदार सरवाड़, नया रंगजी मंदिर पुष्कर के लिए प्रशिक्षु आरएएस कुलदीप सिंह शेखावत एवं पुष्कर तहसीलदार तथा निम्बार्काचार्य पीठ सलेमाबाद के लिए तहसीलदार रूपनगढ़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. जिले के अन्य क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें: