Kota News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला के अवसर पर मथुरा के लिए कोटा-मथुरा-कोटा के मध्य मेला स्पेशल रेल प्रसाशन द्वारा चलायी जाएगी. यह अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन रेलवे द्वारा 18 अगस्त से 21 अगस्त ( चार ट्रिप ) दोनों दिशाओ में चलाई जाएगी .मथुरा में होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला के दौरान होने वाली भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के चलाने का निर्णय लिया है. कोटा-मथुरा-कोटा के बीच चलने वाली इस मेला स्पेशल ट्रेन में कुल 11 कोच होंगे.


ये रहेगा टाइम टेबल


ट्रेन संख्या 09819 कोटा-मथुरा मेला स्पेशल सुबह 7.25 बजे कोटा से रवाना होगी और इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर, मलारना, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर होते हुए 12.50 बजे मथुरा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09820 मथुरा-कोटा मेला स्पेशल दोपहर 1.30 बजे मथुरा से रवाना होगी और भरतपुर, बयाना, हिंडौन सिटी, श्री महावीरजी, गंगापुर सिटी, मलारना, सवाई माधोपुर, इंद्रगढ़ होते हुए शाम 7.10 बजे कोटा पहुंचेगी.


सर्व सम्बंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को किया गया निर्देशित


इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सभी संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन की सही स्थिति के बारे में स्टेशन, पूछताछ संख्या 139 और ऑनलाइन प्राप्त करके यात्रा करें.


यह भी पढ़ेंः


Dungarpur News: वर्चस्व बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में कर रहे थे उकसाने वाला मैसेज, एडमिन की पीट-पीट कर हत्या


Jalore Student Death Case: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की गहलोत सरकार को चेतावनी, कहा- बच्चे को न्याय नहीं मिला तो सरकार से सर्मथन लूंगा वापस