Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी में सब कुछ अच्छा नहीं है. डॉ सतीश पूनिया को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद की जगह नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से जाट समुदाय में काफी नाराजगी है. भरतपुर को जाट बाहुल्य जिला माना जाता है और सतीश पूनिया भी जाट समुदाय से आते हैं. तीन साल पहले प्रदेश अध्यक्ष बने सतीश पूनिया ने बीजेपी को मजबूत करने में कड़ी मेहनत की थी. लोगों का कहना है कि हमारे नेता को 'थानेदार से हवलादार' बना दिया गया है.


सतीश पूनिया को कद के हिसाब से पद नहीं मिलने पर आक्रोश


प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सतीश पूनिया को जिम्मेदारी कद के हिसाब से बीजेपी को देनी चाहिए थी. अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव से पहले नए प्रदेश अघ्यक्ष सीपी जोशी जाट समाज की नाराजगी दूर कर पाने में सफल होते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर से बीजेपी सूपड़ा साफ हो गया था. बीजेपी के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए थे. 19 विधानसभा सीटों में से मात्र एक पर बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली थी. सीपी जोशी के लिए कांग्रेस का गढ़ पूर्वी राजस्थान में सेंध लगाने की चुनौती होगी.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पूर्वी राजस्थान के गढ़ को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लगभग 4 महीने में 5 बार मुख्यमंत्री गहलोत का भरतपुर दौरे से साबित होता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के 4 विधायकों को मंत्री बनाया. भरतपुर संभाग में डीग और गंगापुर सिटी को दो नया जिला बनाकर कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी भरतपुर में काफी दौरे किये थे. 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, आक्रोश रथ यात्रा, हल्ला बोल, जनाक्रोश, मिनी सचिवालय का घेराव कर गिरफ्तारी देने से भी पूनिया पीछे नहीं हटे थे.


सीपी जोशी जाट समाज का वोट BJP को कर पाएंगे कन्वर्ट? 


बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से सतीश पूनिया को हटाकर सीपी जोशी को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का 13 अप्रैल को भरतपुर दौरा प्रस्तावित है. जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का 13 अप्रैल को भरतपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर निजी होटल में संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश अध्यक्ष लेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सी पी जोशी पहली बार भरतपुर संभाग आ रहे हैं. देखने वाली बात होगी की सीपी जोशी जाट समाज का वोट बीजेपी की तरफ कन्वर्ट कर पाएंगे. 


Rajasthan: चुनाव से पहले आमने-सामने आए CM गहलोत और पूर्व CM वसुंधरा राजे, जानें किस मामले में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग