Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान के भरतपुर जिले में जाट समाज ने बीजेपी से नाराज होकर बीजेपी को हराने के लिए गांव - गांव जाकर ऑपरेशन गंगाजल चला रखा है. जाट समाज द्वारा बीजेपी पर समाज के लोगों को टारगेट करने का आरोप लगाते हुए आज अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है.


जाट समाज के नेताओं का कहना है कि विगत 8 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की नुक्कड़ सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जाट समाज के एक व्यक्ति की पिटाई इस लिए कर दी की उस व्यक्ति ने बीजेपी प्रत्याशी से यह सवाल कर दिया था कि हम 10 वर्ष से बीजेपी को वोट देते आ रहे हैं लेकिन जीतने के बाद प्रत्याशी के दर्शन नहीं होते कहीं आप भी गायब मत हो जाना इसी सवाल से नाराज होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जाट समाज के व्यक्ति की पिटाई कर दी. 


'जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य को पुलिस ने घुमाया सड़कों पर' 


जाट समाज ने दूसरा आरोप लगाया गया है कि आरक्षण संघर्ष समिति के सह संयोजक सुभाष मदेरणा को गिरफ्तार कर जयपुर में पुलिस ने सड़कों पर घुमाया. जिसको लेकर जाट समाज में बीजेपी सरकार के खिलाफ काफी रोष है.


जाट समाज का कहना है कि जाट समाज बीजेपी का विरोध कर रहा है इसलिए सरकार जाट समाज के लोगों को टारगेट कर रही है. अब इन दोनों घटनाओं को लेकर जाट समाज द्वारा 13 अप्रैल को डीग जिले की कुम्हेर में पेंघौर स्थित चामड़ माता के मंदिर पर एक बड़ी जाट महापंचायत करने की घोषणा की गयी है .


क्या कहना है आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक का 


जाट आरक्षण संघर्ष संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा, ''भरतपुर धौलपुर के जाट आरक्षण के मुद्दे को लेकर समाज द्वारा ऑपरेशन गंगाजल चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन से बीजेपी बौखला गई है और अब जाट समाज के लोगों के साथ सरकार द्वारा अन्याय किया जा रहा है.''


 नेम सिंह फौजदार ने कहा, 8 अप्रैल को आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्बारा मारपीट की गई लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.


आरोप लगाया गया है कि आरक्षण संघर्ष समिति के सह संयोजक सुभाष मदेरणा जो चार बार सरपंच रह चुके हैं उनका जयपुर के सांगानेर इलाके में कोई प्लॉट का विवाद था. सुभाष मदेरणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


नेम सिंह फौजदार ने कहा, ''उन पर आतंकवादी जैसी धाराएं लगा दी गईं है और पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सुभाष मदेरणा को गिरफ्तार कर पुलिस ने अर्धनग्न कर बाजार में घुमाया.''


इन घटनाओं को लेकर जाट समाज में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है. आज जाट समाज ने ऐलान किया है कि इस व्यवहार का बीजेपी को वोट की चोट से जवाब दिया जायेगा. पूरे देश के जाट समाज से अपील की जा रही है कि बीजेपी को वोट की चोट से जवाब दिया जाए.


वीडी शर्मा की राह आसान? खजुराहो सीट पर सपा ने लिया यूटर्न, रिटायर्ड IAS से समर्थन लिया वापस