Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा के आश्वासन के बाद जाट महापड़ाव स्थगित, एक महीने से ज्यादा समय था जारी
Jat Reservation Row: सीएम भनलाल शर्मा के आश्वासन के बाद आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने महापड़ाव को स्थगित करने की घोषणा की. केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर 17 जनवरी से ये महापड़ाव चल रहा था.
Jat Reservation Row: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव जयचोली में 17 जनवरी से भरतपुर-धौलपुर जिले के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी आरक्षण देने की मांग को लेकर चल रहा महापड़ाव समाप्त हो गया है. दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ईआरसीपी धन्यवाद यात्रा के तहत भरतपुर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के भरतपुर पहुंचने पर जाट समाज के 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई.
जाट समाज के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भरतपुर और धौलपुर के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी आरक्षण का लाभ देने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग रखी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जाट समाज के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया की विधिक राय के लिए फाइल को ओबीसी आयोग के द्वारा भेज दिया गया है. विधिक राय आने के बाद आगे की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी.
नेम सिंह फौजदार ने क्या कहा
मुख्यमंत्री भनलाल शर्मा के आश्वासन के बाद आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरनास्थल पर जाकर महापड़ाव को स्थगित करने की घोषणा की. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि, लोकसभा चुनाव से पहले नोटिफिकेशन जारी होता है, तो जयचोली गांव में जाट समाज की सरदारी की तरफ से लाखों की संख्या में समाज के लोगों को बुलाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देने के लिए सभा का आयोजन किया जाएगा.
नेम सिंह फौजदार ने दी ये चेतावनी
नेम सिंह फौजदार ने आगे कहा कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ तो जाट समाज ने गंगाजल हाथ में लेकर जो कसम उठाई है, उसको पूरा करने के लिए गांव-गांव और गली-गली जाकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेगा. संयोजक फौजदार ने कहा कि, शांतिपूर्ण आंदोलन से सफलता में समय तो लगा है. अगर सरकार ने हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो लोकसभा चुनाव के बाद आंदोलन सीधा सड़क और पटरी पर होगा.
नेम सिंह फौजदार ने कहा कि, हम चार गुनी ताकत के साथ वापसी करने को मजबूर होंगे. आंदोलन स्थगित किया है खत्म नहीं. हम आशा करते हैं सरकार गंभीरता से जाट समाज की वेदना को समझेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो आश्वासन दिया है, उस पर वो पर कायम रहेंगे तो जाट समाज भी उनके साथ अपना हक अदा करने में पीछे नहीं हटेगा.