Alwar News: अलवर जिले के राजगढ़ में नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगरीय मास्टर प्लान 2012 बनाने के एक दशक बाद की गयी कार्रवाई से हड़कंप मच गया, यहां करीब एक दर्जन जेसीबी की मदद से करीब 85 दुकानों को तोड़ डाला गया. कार्रवाई के बाद बाजार के हालात यूक्रेन युद्ध की तबाही जैसे नजर आए. चारो तरफ तबाही का मंजर , सड़को पर पड़ा मलबा, लगातार कार्रवाई कर रही जेसीबी की मशीनें, एक के बाद एक कर करीब 85 दुकानों को तोड़ दिया गया, बताया गया यह कार्रवाई 2012 में बनाये गए मास्टर प्लान की पालना में की जा रही है. लेकिन सवाल है आखिर नगर पालिका प्रशासन को दस साल बाद यह कार्रवाई की क्यों याद आई.
REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले में ED की एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, जल्द होगी पूछताछ
भारी पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाही
रविवार को राजगढ़ के गोल सर्किल से मेला का चौराहा के मध्य में बनी करीब 85 से 100 के करीब दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई के लिए भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका प्रशासन और एसडीएम सुबह करीब 11 बजे पहुंचे जहां देर शाम तक कि गयी कार्रवाई में लगभग सभी दुकानों व मकानों को गिरा दिया गया .एसडीएम केशव कुमार मीणा ने बताया नगरीय मास्टर प्लान 2012 की पालना कराने के लिए आपत्तियां मांगी गई थी लेकिन कोई आपत्ति नही मिली थी, नगर पालिका क्षेत्र में मास्टर प्लान की अनुपालना में कार्रवाई की गई है. फिलहाल कार्रवाई जारी है, शाम तक पूरी कार्रवाई को अंजाम दे दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-