Jaipur Land Rates: जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर में जमीन के रेट बढ़ा दिए हैं. यह बढ़ोतरी 7 साल के बाद हुई है. हालांकि, इसके लिए पिछले कई साल से लोग इंतजार कर रहे थे. अब जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) के इस कदम से जयपुर में घर बनाना महंगा हो जाएगा. 


अभी तक राज्य सरकार के मंजूरी न देने से यह मामला लटका हुआ था. अब जमीनों की आरक्षित दरों में बदलाव किया गया है. प्रति वर्ग मीटर आवासीय दर 5 हजार से 33 हजार रुपये वर्गमीटर तक की गई है, जिसमें कुल 233 योजनाओं और क्षेत्रों को शामिल किया गया है. जैसे कालवाड़ रोड स्थित गोकुल नगर में सबसे महंगी 33 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर आरक्षित दर रखी गई है.


गोकुल नगर में जमीन के दाम 30 हजार से बढ़ाकर 33 हजार कर दिए गए हैं. वहीं, सबसे कम आरक्षित दर बल्लूपुरा और लखेसरा में 5 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है.


इन इलाकों में बदला रेट
जो रेट बदले गए हैं, इनमें से ज्यादातर के रेट में 5 से 6 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर दर बढ़ाई गई है. इसमें 80 से 100 फ़ीट तक चौड़ी सड़कों पर 10 प्रतिशत और 100 फ़ीट से अधिक चौड़ाई वाली सड़क पर 15 प्रतिशत अधिक आरक्षित दर देनी पड़ेगी. 


कॉर्मशियल दरें आवसीय से दोगुनी होंगी. संस्थानिक आरक्षित दर आवासीय आरक्षित दर से 25 फीसदी अधिक होगी. इतना ही नहीं, इकोलॉजिकल जोन में आरक्षित दर 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ाई है. जोन में आरक्षित दर 5 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 6 हजार रुपये रखी गई है.


शहर में इसका पड़ा असर
लालकोठी और शहकार मार्ग पर 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, रामबाग सर्किल से बाइस गोदाम सर्किल तक 30 हजार, मेट्रो एन्क्लेव में 20 हजार से 26 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर रहेगी. एयरपोर्ट एन्क्लेव पर 25 से बढ़ाकर 30 हजार प्रति वर्ग मीटर रहेगी.


यहां पर बदलीं दरें
गोकुल नगर में अब 33,000 रुपये, गिरधारीपुरा में 24500, सी स्कीम में 32500, सिविल लाइंस में 32500, जेएलएन मार्ग 26000, बजाज नगर में 23500, मालवीयनगर 19500, विद्याद्यरनगर में 24000 और रामबाग सर्किल में 25000 रेट तय कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान की 7 ग्राम पंचायतें अब होंगी नगर पालिका, पाली-भीलवाड़ा बने नगर निगम, देखें लिस्ट