JEE Advanced 2022 Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) की तरफ से आज देश की सबसे प्रतिष्ठित जेईई एडवांस की परीक्षा (JEE Advanced Exam) अब से थोड़ी देर पहले खत्म हो गई. पहली पारी का पेपर समाप्त होने के बाद दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शुरू होकर 5.30 बजे तक चली. देश के अलग अलग 215 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ.


जेईई एडवांस की परीक्षा राजस्थान (Rajasthan) के  कोटा, अलवर, अजमेर, बीकानेर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर में संपन्न हुई. कोटा (Kota) में परीक्षा के लिए कई परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. शिव ज्योति इन्द्र विहार, शिव ज्योति इंटरनेशनल रानपुर, राज रानी, वाइब्रेंट एजुकेशन, बिट्स एंड बाइट्स परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने परीक्षा दिया.


खत्म हुई जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा


कोटा में सभी परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों को पेपर-1 के लिए सुबह 7 बजे रिपोर्ट करने को कहा गया था. सुबह सात बजे से परीक्षा केंद्रों पर बच्चों की लाइन नजर आई. कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में छात्रों एंट्री दी गयी. किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं मिली. परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ देखी गई. एक्सपर्ट आहुजा के अनुसार इस साल 3 पेज का प्रवेश पत्र दिया गया.


Bundi Manas Campaign: बूंदी में स्कूली बच्चों को तनाव से बचाने के लिए चलाया गया मानस अभियान, स्कूलों में होंगे ये कार्यक्रम


जानिए कब आएगी फाइनल आंसर की?


पहले पेज में छात्र का एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश जारी किए गए थे. छात्रों से दिशा निर्देश का पालन करने को कहा गया था. एक्सपर्ट आहुजा के मुताबिक जेईई-एडवांस परीक्षा होने के बाद प्रश्न पत्र एक दो दिन में जारी हो सकते हैं. छात्रों के रिकॉर्ड रिस्पॉन्स 1 सितम्बर को जारी किए जाएंगे. 3 सितम्बर को प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी. प्रोविजनल आंसर की को चैलेंज करने का मौका 4 सितंबर तक रहेगा. 11 सितम्बर को फाइनल आंसर की (Final Answer Key) के साथ जेईई-एडवांस का नतीजा आ जाएगा. 


Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले से पहले लगा करोड़ों का सट्टा, बुकी ने खोले सट्टे को लेकर कई राज