JEE Advanced 2022 Question Papers: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के प्रश्नपत्र जारी कर दिए गए हैं. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने रविवार को दो पारियों में परीक्षा करवाया था. देश के 215 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के जरिए 23 आईआईटी की 14 हजार से अधिक सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. कोटा में काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जारी किए गए प्रश्नपत्रों के प्रश्नों में कोई आपत्ति सामने नहीं आई है.
एक सितंबर को रिकॉर्डेड रेस्पॉस जारी होने के बाद छात्र प्रश्नपत्रों से मिलान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) जारी की जाएगी. प्रोविजनल आंसर की से मिलान करने के बाद 4 सितंबर तक परीक्षार्थी फीडबैक दे सकेंगे. आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करवाई जा सकेगी. 11 सितंबर को ऑल इंडिया रैंक और नतीजा जारी कर दिया जाएगा.
31 अगस्त तक बिट्स च्वाइस फिलिंग की अंतिम तारीख
आहूजा ने बताया कि बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BITS) के तीनों कैंपस पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बी-टेक कोर्स की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छात्र 12वीं कक्षा की समस्त जानकारी एवं च्वाइस फिलिंग 31 अगस्त तक कर सकते हैं. च्वाइस फिलिंग के बाद 1 से 5 सितंबर के बीच संशोधन का मौका दिया जाएगा. 8 सितंबर तक पहले राउंड का नतीजा घोषित किया जाएगा.
पहली बार बिट्सेट परीक्षा 450 के बजाए 390 अंक की
विद्यार्थी बिट्सेट काउंसलिंग प्रक्रिया में बिट्स के तीनों कैंपस की सारी ब्रांचें मिलाकर 39 च्वाइसेज को भर सकते हैं. इस साल पहली बार बिट्सेट परीक्षा 450 की जगह 390 अंक की हुई. ऐसे में परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर दी गई पिछले वर्षों की कॉलेज मिलने की कटऑफ अंकों के आधार पर ही समझना चाहिए. परीक्षार्थियों को बिट्सेट च्वाइस फिलिंग में तीनों कैंपस की ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना है. साथ ही च्वाइस फिलिंग के दौरान सारे कॉलेजज की ब्रांचेज को एक बार भरकर ही लॉक करना है. च्वाइसेज को सेव करके दोबारा भरने का विकल्प नहीं दिया गया है. ऐसे में छात्रों को सबसे पहले बिट्सेट की प्राथमिकता सूची को पूर्णरूप से बनाकर ही ध्यानपूर्वक वेबसाइट पर भरना चाहिए.