Anitez Jain IIT Rank: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) ने ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई एडवांस्ड 2022 का परिणाम घोषित कर दिया. जिसमें बूंदी (Bundi) के अनितेज जैन ने ऑल इंडिया 177 रैंक हासिल किया. यह पहला अवसर है जब बूंदी के किसी छात्र ने आईआईटी (IIT) जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम में रैंक हासिल की हो. परिणाम जारी होने के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) का पता लगने पर छात्र अनितेज जैन के परिवार में खुशियां छा गई. माता-पिता और गुरुजनों ने छात्र अनितेज को माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया. सीबीएसई द्वारा 12वीं की जारी किए गए रिजल्ट में भी छात्र आदित्य जैन ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
अनितेज बनना चाहता है कंप्यूटर इंजीनियर
अनितेज जैन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिवार को दिया. साथ ही कहा कि वे कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं. वह रोज कोचिंग जाने के साथ-साथ नियमित रूप से घर पर भी स्टडी करते थे, उनका लक्ष्य निर्धारित था. छात्र अनितेज बताते हैं कि पेपर तो सभी परीक्षाओं के होते हैं लेकिन कॉन्फिडेंस लेवल यदि मजबूत हो तो किसी भी पेपर को आसानी से दिया जा सकता है. छात्र अनितेज जैन ने कहा कि सभी छात्र अपना कॉन्फिडेंस लेवल मजबूत रखें और उसी के साथ पेपर दें ताकि सफलता मिल सके. परीक्षा देने वाले छात्र पढ़ाए गए सब्जेक्ट को नियमित रूप से स्टडी में ले और पढ़ाई करते रहे ताकि उसका रिवीजन भी होता रहे.
12वीं कक्षा में भी आए थे अच्छे अंक
छात्र अनितेज जैन ने कहा कि वो नियमित रूप से 5 से 7 घंटे स्टडी करते थे और जैसे ही परीक्षा आयोजित हुई तो कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षा दी. आज उसी का परिणाम है कि ऑल इंडिया 177 रैंक हासिल हुई. छात्र के पिता तेज कुमार जैन ने बताया कि सीबीएसई के द्वारा 22 जुलाई को 12वीं के जारी किए परिणाम में बेटे अनितेज जैन ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अनितेज ने फिजिक्स में 100 में से 100 और मैथ्स में 100 में से 99 अंक हासिल किए थे. बूंदी से हर वर्ष सैकड़ों छात्र आईआईटी जेईई एडवांस में अपना भविष्य आजमाते हैं.
Kota News: मालकिन और लीज होल्डर के विवाद में फसे बच्चे, 10 घंटे तक 25 छात्रों को बनाया गया बंधक