JEE Advanced 2022 Result: देश के प्रतिष्ठित प्रद्योगिकी संस्थानों, आईआईटी में पढ़ने के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस्ड-2022 परीक्षा का परिणाम आ गया है. इस परीक्षा में मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले मयंक मोटवानी ने ऑल इंडिया रैंक 5 प्राप्त की है. मयंक राजस्थान के कोटा में रहकर तैयारी करते थे. उन्होंने बताया कि कोटा एक ऐसा शहर है, जहां हर तरफ मोटिवेशन है, ये शहर आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, आपको जीवन में कुछ करने के लिए मोटिवेट करता है. देशभर के टॉपर्स यहां आकर इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. ऐसे में परीक्षा की तैयारी करने वाले के कॉम्पटिशन का दायरा बढ़ जाता है.


ऐसी रही है मयंक की कोटा यात्रा


टॉपर मयंक ने बताया कि कोटा में नेशनल लेवल का कॉम्पटिशन मिलता है. स्टूडेंट्स के बीच रहने से परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट को बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता है और सभी एक-दूसरे से बेहतर करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सफलता का पूरा श्रेय कोटा के माहौल और कोचिंग को देना चाहूंगा, क्योंकि यहां अनुभवी टीचरों का साथ मिला, जिन्होनें, हमेशा मुझे सपोर्ट किया. मैं स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करता था और तीनों विषयों को बराबर समय देता था.


Kota News: शहरी नागरिकों को रोजगार की गारंटी देने वाला राजस्थान पहला राज्य, 100 दिन का देंगे रोजगार: परसादी लाल मीणा


डेली होमवर्क के अलावा किया रिवीजन


मंयक ने अपनी स्ट्रैटजी को लेकर बताया कि डेली होमवर्क के अलावा रिवीजन और बार-बार क्वेश्चंस को सॉल्व करने की प्रेक्टिस करता था. रोज करीब 8-9 घंटे सेल्फ स्टडी करता था. अब आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं. मैं अपने बड़े भाई से काफी मोटिवेट होता हूं, वो आईआईटी बीएचयू से बीटेक हैं और फिलहाल वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी, यूएस से पीएचडी कर रहे हैं. मयंक ने पूर्व में भी कई सफलता अपने नाम की है. उन्होंने 12वीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, 10वीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए. केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक-1 व एसएक्स स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक-6 हासिल की थी. इंडियन नेशनल एस्ट्रोनोमी ओलंपियाड, इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड और इंडियन नेशनल कैमिस्ट्री ओलंपियाड भी मयंक ने क्वालिफाई किए. मयंक का परिवार मूलतः मध्य प्रदेश के भोपाल से है.


Kota News: मालकिन और लीज होल्डर के विवाद में फसे बच्चे, 10 घंटे तक 25 छात्रों को बनाया गया बंधक