IIT Entrance Examination: आईआईटी गुवहाटी (IIT Guwahati)  की ओर से चार जून को देश की 221 शहरों में ली जाने वाली जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced 2023) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.जेईई-मेन के परिणामों में पात्र घोषित हुए विद्यार्थी बड़ी संख्या में जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं.आवेदन की अंतिम तिथि सात मई को 5 बजे तक रखी गई है.आवेदन के बाद आठ मई शाम पांच बजे तक फीस जमा कराई जा सकेगी.इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा केवल भारत में होगी.


OBC और EWS का डिक्लेरेशन
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड की पूरी आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी.पहले चरण में आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को अपनी आवश्यक जानकारी और परीक्षा केंद्र भरना होगा.दूसरे चरण में दसवीं व 12वीं की अंकतालिका सर्टिफिकेट और कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान आठ परीक्षा केंद्र चुनने का अवसर दिया गया है.आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को ओबीसी और ईडब्लूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रेल 2023 के बाद का देना होगा.ऐसे विद्यार्थी जिनके पास ओबीसी और ईडब्लूएस प्रमाणपत्र दिए गए समय का उपलब्ध नहीं है वे डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


जेईई एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 29 मई को जारी दिए जाएंगे
डिक्लेरेशन का प्रारूम जेईई-एडवांस्ड के इनफोर्मेशन बुलेटिन से डाउनलोड किया जा सकता है.डिक्लेरेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के लिए जोसा काउन्सलिंग तक का समय मिल जाएगा.विद्यार्थियों को इस फार्मेट को डाउनलोड कर समस्त जानकारी भरकर फोटो लगाकर स्वयं और माता-पिता के हस्ताक्षर करके अपलोड करना होगा.नियत समय तक कैटेगिरी सर्टिफिकेट नहीं देने पर विद्यार्थी को उस कैटेगिरी में शामिल नहीं माना जाएगा. उसकी रैंक सामान्य श्रेणी की कॉमन रैंक लिस्ट में शामिल की जाएगी.जेईई एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 29 मई  को जारी कर दिए जाएंगे.इसके साथ ही जेईई-एडवांस्ड का परिणाम चार जून सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: भरतपुर में शुरू हुआ कबड्डी का महाकुंभ, 40 टीम ले रही हैं हिस्सा, मंत्री ने खिलाड़ियों से कहा...