JEE Advanced 2023: जेईई-एडवांस्ड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 4-जून को दो-पारियों में संपन्न हुई. जेईई एडवांस्ड-2023 पेपर-1 सुबह और पेपर-2 शाम को हुआ. दोनों में ही 51-51 प्रश्न पूछे गए. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2022 के सापेक्ष वर्ष-2023 जेईई-एडवांस्ड के प्रश्न-पत्र में प्रश्नों की संख्या तुलनात्मक तौर पर 108-से घटकर 102 रह गई.


देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में प्रत्येक विषय को चार भागों में बांट कर प्रश्न दिए गए. पेपर-2 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न पूछें गए, जबकि पेपर-1 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न नहीं थे. देव शर्मा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड-2023 का पेपर-1, चार भागों में विभाजित था. फिजिक्स, केमिस्ट्री और  मैथमेटिक्स प्रत्येक-विषय से 17-प्रश्न पूछे गए. पेपर एनालिसिस के तहत फिजिक्स में हीट-थमोर्डायनेमिक्स, मैकेनिक्स, ऑप्टिक्स और इलेक्ट्रोडायनेमिक्स से प्रश्न  पूछे गए.


 क्या रहा पेपर-पैटर्न
देव शर्मा ने बताया कि हीट-थमोर्डायनेमिक्स, मैकेनिक्स इलेक्ट्रोडायनेमिक्स और प्रैक्टिकल-फिजिक्स से प्रश्न पूछे गए. हीट एंड थमोर्डायनेमिक्स में इंडिकेटर-डायग्राम और मैकेनिकल वर्क से संबंधित प्रश्न पूछे गए. हीट एंड थमोर्डायनेमिक्स में इंडिकेटर-डायग्राम और मैकेनिकल वर्क से संबंधित प्रश्न पूछे गए. मैकेनिक्स, ऑप्टिक्स तथा इलेक्ट्रोडायनेमिक्स मल्टी कांसेप्चुअल क्वेश्चन पूछे गए.


केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स
परीक्षार्थियों के अनुसार, मैथमेटिक्स का क्वेश्चन पेपर डिफिकल्ट और लेंदी रहा. केमिस्ट्री के क्वेश्चन-पेपर में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और रिएक्शन मेकैनिज्म से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए. इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में केमिकल बॉन्डिंग और मालिक स्ट्रक्चर्स से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए. मैथमेटिक्स विषय में कैलकुलस का पलड़ा भारी रहा. कैलकुलस में फंक्शन, लिमिट और डिफरेंशियल इक्वेशंस से प्रश्न पूछे गए. वेक्टर्स और 3-डी से पूछे गए प्रश्न भी स्तरीय थे. देव शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों की कटऑॅफ को लेकर अत्यधिक जिज्ञासा है, लेकिन इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी तक वास्तविक प्रश्नपत्र सामने नहीं है.


अब आगे क्या ?
उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 9-जून को परीक्षार्थियों की रिकॉर्डेड रिस्पांस-शीट्स जारी कर दी जाएंगी. प्रोविजनल उत्तर-तालिकाएं 11-जून को सुबह 10 बजे जारी की जाएंगी. विद्यार्थियों को प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 11 जून सुबह 10 बजे से 12 जून शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा. 18 जून को फाइनल उत्तर-तालिकाओं के साथ ही जेईई-एडवांस्ड-2023 का परीक्षा-परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. 


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने बरपाया कहर, कई लोगों की मौत, जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट