JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे कठिनतम और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के प्रवेश पत्र आज से जारी हो गए हैं. प्रवेश पत्र आने के साथ ही स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केन्द्रों के लिए व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है. प्रवेश पत्र में परीक्षा संबंधी नियम भी जारी किए गए है. बता दें कि जेईई- एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को देश के 222 शहरों के परीक्षा केंन्द्रों में प्रात: 9 से 12 और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी.


इस वर्ष सर्वाधिक स्टूडेंट्स होंगे शामिल  
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में इस वर्ष सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. जेईई-एडवांस्ड के पिछले 11 वर्षों के रिकॉर्ड देखें तो यह संख्या सर्वाधिक है. गत वर्षों में 2013 में 126749, 2014 में 126995, 2015 में 1.24 लाख, 2016 में 155948, 2017 में 171814, 2018 में 165656, 2019 में 174432, 2020 में 160838, 2021 में 151193, 2022 में 160038, 2023 में 189744 और 2024 में 1.91 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया.


इन बातों का ध्यान रखे स्टूडेंट्स
एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि विद्यार्थी को प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाना होगा. स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड को बारकोड रीडर के माध्यम से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लेब आवंटित कर दी जाएगी. परीक्षा देने के लिए उनका कंप्यूटर सिस्टम परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पूर्व आवंटित कर दिया जाएगा, जिस पर विद्यार्थी का नाम, फोटो एवं जेईई एडवांस रोल नंबर उल्लेखित होंगे. स्टूडेंट्स कंप्यूटर पर अपना जेईई-एडवांस का रोल नंबर एवं स्वयं की जन्म दिनांक पासवर्ड की भांति डालकर लॉगइन कर सकता है. 


रफ वर्क लिए मिलेंगे स्क्रैंबल पैड 
अमित आहुजा ने बताया परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पूर्व परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे. रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिए जाएंगे जिस पर एडवांस का एप्लीकेशन नंबर एवं स्वयं का नाम लिखना होगा. स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकता है. एक्स्ट्रा स्क्रैंबल पैड नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में स्वयं का पेन एवं पेंसिल ले जाने होंगे. परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स सैनिटाइजर की बोतल एवं पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल भी साथ में लेकर जाएगा. किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है.


 जो स्टूडेंट्स लिखने-पढ़ने में असमर्थ हैं उन्हें स्क्राइब की सुविधा 
आहूजा ने बताया कि दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार जो स्टूडेंट्स लिखने-पढ़ने में असमर्थ हैं उन्हें स्क्राइब की सुविधा टेस्ट सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दी जाएगी. स्क्राइब कक्षा 11 का मैथ्स का स्टूडेंट होगा. स्क्राइब का आवंटन पैनल के माध्यम से होगा, साथ ही इन सभी स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाओं के लिए 1 घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा. स्क्राइब के लिए उन स्टूडेंट्स को परीक्षा से एक दिन पूर्व आवंटित सेंटर पर संपर्क करना होगा.


यह भी पढ़े़ं: राजस्थान यूनिवर्सिटी में समर ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत, 5 जून के चलेगा शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग